कोरोना वायरस: स्थगित हुआ पाकिस्तान सुपर लीग, आज खेले जाने थे सेमीफाइनल मुकाबले
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनियाभर में तमाम खेलों के आयोजन पर रोक लग चुकी है। पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को दर्शकों के बिना खेला जा रहा था। टूर्नामेंट अपनी समाप्ति की ओर पहुंच चुका था और आज सेमीफाइनल मुकाबले तथा कल फाइनल खेला जाना था। हालांकि, अब PSL को स्थगित कर दिया गया है और सेमीफाइनल तथा फाइनल के लिए नए शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएगी।
विदेशी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद लिया गया निर्णय
एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण दिखने की रिपोर्ट्स आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिस खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही गई थी वह पाकिस्तान छोड़कर अपने देश जा चुका है और उसने खुद को आइशोलेशन में रखा है। PCB ने कई विदेशी खिलाड़ियों की स्वदेश लौटने की व्यवस्था कराई और चार फ्रेंचाइजियों के बचे हुए खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था कराई गई है।
घटाई गई थी मैचों की संख्या
विदेशी खिलाड़ियों के लीग छोड़कर जाने और पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ रहे असर को देखते हुए 13 मार्च को PSL के मैचों की संख्या घटाने का निर्णय लिया गया था। 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले चार मैचों के प्ले-ऑफ स्टेज को दो सेमीफाइनल में तब्दील कर दिया गया था। सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले 17 मार्च और फाइनल 18 मार्च को खेला जाना था। इस बीच कुछ और विदेशी खिलाड़ी लीग छोड़कर जा चुके हैं।
खाली स्टेडियम में कराए जा रहे थे मैच
पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू की गई है जिसके कारण वहां किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया जा सकता है। हालांकि, PCB ने खाली स्टेडियम में PSL के आयोजन के लिए स्पेशल परमिशन लिए थे। पिछले कुछ मैचों के दौरान गद्दाफी स्टेडियम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को देखा गया और साथ ही मैच के बाद होने वाली सेरेमनी में भी काफी लोग उपस्थित दिखे।
टेबल टॉपर्स को दिया जाना चाहिए खिताब?- शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, "PSL का अंत होते देखना दुखद है, लेकिन लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा मुख्य चीज है। खास तौर से जो लोग अपने घर वापस जा रहे हैं। शायद इस निर्णय को और पहले भी लिया जा सकता था। ट्रॉफी की बात करें तो क्या इसे टेबल टॉपर्स को दिया जाना चाहिए?" लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के मालिकों ने PCB के इस निर्णय का स्वागत किया है।
अन्य क्रिकेट इवेंट्स पर इस तरह पड़ा है कोरोना का असर
कोरोना के चलते इंग्लैंड ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को रद्द कर दिया है। BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे रद्द करने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना घरेलू सीजन खत्म कर दिया है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। भारत में भी घरेलू मैचों को स्थगित कर दिया गया है।