पाकिस्तान सुपर लीग: खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थगित हुआ मैच
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के वर्तमान सीजन से एक बड़ी खबर आई है। आज शाम को खेले जाने के लिए शेड्यूल किया गया मुकाबला कोरोना मामला आ जाने के कारण स्थगित किया गया है। दरअसल इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच आज शाम को मैच खेला जाना था, लेकिन इस्लामाबाद के खिलाड़ी फवाद अहमद के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया है।
दो दिन पहले ही दिखे थे फवाद में कोरोना के लक्षण
इस्लामाबाद ने बताया है कि फवाद ने दो दिन पहले ही कोरोना के लक्षण दिखाए थे और उसी वक्त उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। आज के मैच से ठीक पहले उनके पॉजिटिव मिलने के बाद मैच को मंगलवार के लिए शेड्यूल किया गया है। टीम के अन्य सभी सदस्य निगेटिव पाए गए हैं। क्वेटा के खिलाड़ियों की अभी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी फ्रेंचाइजियों के लोगों की जांच की जा रही है।
यह इस सीजन का कोरोना से जुड़ा दूसरा बड़ा मामला
इस सीजन यह PSL में कोरोना से जुड़ा दूसरा बड़ा मामला है और दूसरा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। लीग शुरु होने वाले दिन ही लाहौर कलंदर्स के एक खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कलंदर्स के खिलाड़ी को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था और दो बार निगेटिव आने तथा फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकेगा।
रियाज और सैमी ने तोड़ा था बॉयो-सेक्योर वातावरण
इस सीजन यह PSL में कोरोना से जुड़ा दूसर बड़ा मामला है और दूसरा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। हालांकि, रियाज ने तीन दिन का क्वारंटाइन नहीं किया था। उनकी टीम का कहना था कि बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के बाद उनके कप्तान दो बार कोरोना निगेटिव पाए जा चुके हैं और इसी कारण वह टीम के लिए सीजन का पहला मैच खेलेंगे। हर टीम के पास कोरोना से जुड़ी चीजों के लिए एक अधिकारी है।
20 फरवरी से शुरु हुआ है PSL का छठा सीजन
PSL के छठे सीजन की शुरुआत 20 फरवरी को हुई है और इस लीग की समाप्ति 22 मार्च को होनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को मैदान में आने की छूट दी है। पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स ने चार में से तीन-तीन मैच जीते हैं और क्रमशः एक और दो नंबर पर हैं। मोहम्मद रिजवान ने चार मैचों में सबसे अधिक 231 रन बनाए हैं।