भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित चल रहे उमर अकमल से PSL फ्रेंचाइजी ने वापस मांगी पेमेंट
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल के लिए मुसीबतों का दौरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें सट्टेबाज द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के कारण निलंबित कर दिया था। अब PSL की टीम ने उनसे टूर्नामेंट शुरु होने से पहले दी जा चुकी रकम को वापस करने के लिए कहा है।
अकमल को लौटाना होगा एडवांस में मिला पैसा- सूत्र
PCB के करीबी सूत्र के मुताबिक, "उनसे अब एडवांस में मिली रकम को PCB को लौटाने को कहा गया है क्योंकि वह PSL और अन्य क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों से निलंबित हो चुके हैं।" सूत्र ने यह भी बताया कि PSL के नियमों के मुताबिक घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को उनका 70 प्रतिशत पैसा टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही मिल जाता है। बाकी का 30 प्रतिशत टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद उन्हें दिया जाता है।
खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खुद चेक का आदान-प्रदान करती है PCB
PSL के लिए खिलाड़ियों को मिलने वाली पेमेंट चेक का आदान-प्रदान खुद PCB करती है ताकि खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रैक्ट का पैसा मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो। PCB यह काम खिलाड़ियों की पेमेंट में देरी से बचने के लिए करती है।
अकमल के साथ पिछले कुछ दिनों में क्या कुछ हुआ?
अकमल ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर के साथ बदतमीजी की थी। इस घटना में तो वह किसी सजा से बच गए, लेकिन 20 फरवरी को PCB ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पहले तो निलंबन का कारण नहीं बताया गया था, लेकिन बाद में उनके चार दिन तक सट्टेबाज के संपर्क में रहने की बात सामने आई थी।
अकमल ने ली है बड़े वकील की शरण
अकमल पर सट्टेबाज के साथ संपर्क में रहने के अलावा एक PSL मैच को फिक्स करने का भी आरोप लगा है, लेकिन फिलहाल PCB की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें चार्जशीट नहीं किया है। हालांकि, अकमल अभी से अपने बचाव के लिए तैयार हो गए हैं और उनके एक करीबी सूत्र के मुताबिक उन्होंने एक बड़े वकील की शरण ली है। ऑफिशियल चार्जशीट आने के बाद ही यह मामला आगे बढ़ेगा।