पाकिस्तान सुपर लीग: 20 फरवरी से 22 मार्च तक खेला जाएगा टूर्नामेंट का 2021 संस्करण
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 2021 संस्करण 20 फरवरी से शुरु होगा।
इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कराची किंग्स का सामना 2019 की विजेता रहने वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स से होगा।
टूर्नामेंट के लिए दर्शकों के मैदान में आने पर अंतिम निर्णय सरकार से बातचीत करने के बाद लिया जाएगा।
खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट 10 जनवरी को लाहौर में होगा।
मैदान
केवल कराची और लाहौर में खेले जाएंगे मुकाबले
कोरोना वायरस के कारण आयोजकों ने टूर्नामेंट का आयोजन केवल कराची और लाहौर में कराने का फैसला लिया है।
दरअसल ऐसा करने से सभी छह टीमों को काफी कम आवाजाही करनी पड़ेगी।
टूर्नामेंट का पहला हाफ कराची में खेला जाएगा और फिर दूसरे हाफ के लिए टीमें लाहौर जाएंगी।
लाहौर में ही टूर्नामेंट का प्ले-ऑफ भी खेला जाएगा। 2020 में पहली बार PSL का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में हुआ था।
बयान
सबको सुरक्षित रखने के लिए केवल दो जगह खेले जाएंगे मैच- हमीद
कॉमर्शियल डॉयरेक्टर बाबर हमीद ने कहा, "हमें मैचों को केवल कराची और लाहौर में ही कराने का कठिन निर्णय लेना पड़ा। यह निर्णय इवेंट, इसमें हिस्सा लेने वाले लोग और देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।"
उन्होंने यह भी बताया कि आयोजकों की कोशिश है कि खिलाड़ी जितना कम हो सके उतना कम ही बाहर निकले ताकि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।
ट्रेडिंग
खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट से पहले हुई केवल एक ट्रेडिंग
10 जनवरी को होने वाले खिलड़ियों के ड्रॉफ्ट से पहले सभी छह टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस दौरान केवल एक ही ट्रेडिंग हुई जो कराची किंग्स ने की है। किंग्स ने एलेक्स हेल्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड भेजकर उनके कोलिन इंग्राम को लिया है।
पेशावर जाल्मी ने केवल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वहीं अन्य सभी खिलाड़ियों ने कोटे के पूरे आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
पिछला सीजन
कोरोना के कारण प्रभावित हुआ था PSL 2020
पिछले साल पहली बार पूरी तरह पाकिस्तान में खेले गए PSL पर कोरोना वायरस का असर पड़ा था।
विदेशी खिलाड़ियों के लीग छोड़कर जाने के बाद चार मैचों के प्ले-ऑफ स्टेज को दो सेमीफाइनल में तब्दील कर दिया गया था।
सेमीफाइनल वाले दिन ही टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 14-17 नवंबर, 2020 के बीच प्ले-ऑफ मैचों का आयोजन हुआ था।
फाइनल में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को मात दी थी।