
मैच ऑफिशियल ने की रंगभेदी टिप्पणी, PSG और इस्तांबुल के बीच रोकना पड़ा मैच
क्या है खबर?
बीती रात पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और इस्तांबुल बासाकसेहिर के बीच खेला जा रहा चैंपियन्स लीग मुकाबला विवादों में घिर गया।
मैच के 13वें मिनट में ही इस्तांबुल के असिस्टेंट कोच को रेड कार्ड दिखाया गया और इसके बाद ही विवाद शुरु हुआ।
इस्तांबुल का कहना था कि उनके कोच पर रंगभेदी टिप्पणी की गई थी। इसी कारण दोनों टीमें मैदान से बाहर चली गईं और मैच नहीं खेला जा सका।
जानकारी
तुर्किश क्लब ने ट्विटर पर दी थी जानकारी
इस्तांबुल के असिस्टेंट कोच पिएरे वेबो कैमरून के हैं और उन्हें रेफरी के एक निर्णय के खिलाफ अपील करने के लिए चौथे ऑफिशियल ने रेड कार्ड दिखाया था।
क्लब ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे असिस्टेंट कोच को रंगभेदी टिप्पणी के साथ चौथे ऑफिशियल ने रेड कार्ड दिखा दिया। मैच कुछ देर के लिए रुका है।'
क्लब के प्रेसीडेंट ने कहा था कि जब तक चौथा रेफरी मैदान में रहेगा तब तक उनके खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।
मामला
रेफरी ने असिस्टेंट को कहा था "काला आदमी"
जिस चौथे ऑफिशियल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वह रोमानियन में बात कर रहा था और टीवी फुटेज में उसके द्वारा कही बातें सुनी जा सकती थीं।
ऑफिशियल ने कहा, "वह काला आदमी जो वहां है। जाओ और देखो वह कौन है। वहां खड़ा काला आदमी, इस तरह की हरकत करना संभव नहीं है।"
इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने रेफरी से इसी बात को लेकर काफी बहस की और फिर मैदान से बाहर चले गए।
UEFA
UEFA ने दी मैच निलंबित होने की जानकारी
UEFA ने भी ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि रंगभेद के आरोपों के बीच मैच को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है।
आगे कहा गया, "दोनों टीमों के साथ बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया कि दूसरे चौथे ऑफिशियल के साथ मैच को कल फिर से खेला जाएगा। UEFA इस मामले की पूरी तरह जांच करेगी और तय समय पर आगे की बातचीत की जाएगी।"
रंगभेदी टिप्पणी
रंगभेदी टिप्पणी पर रेफरी को रोकना चाहिए मैच- UEFA प्रेसीडेंट
2019 अप्रैल में UEFA प्रेसीडेंट अलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा था कि यदि रंगभेद या नस्लभेद का मामला आता है तो रेफरी को मैच रोक देना चाहिए।
फीफा प्रेसीडेंट जियानी इन्फैंटिनो ने कहा था कि खेल में रंगभेद से निपटने के लिए कड़े कानून होने चाहिए।
खिलाड़ियों पर फैंस द्वारा या एक खिलाड़ी पर दूसरे खिलाड़ी द्वारा की गई टिप्पणी के तो बहुत मामले आए हैं, लेकिन किसी मैच ऑफिशियल का यह शायद पहला मामला है।