ब्राज़ीलियन स्टार नेमार पर लगा महिला के साथ रेप करने का आरोप
क्या है खबर?
शनिवार को आई ब्राज़ीलियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राज़ील के स्टार फुटबॉलर नेमार पर पेरिस में एक महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है।
साओ पाउलो पुलिस के पास की गई शिकायत के मुताबिक नेमार ने एक महिला से सेक्स करने के हिंसा का इस्तेमाल किया और उस महिला की इजाजत के बिना उसके साथ सेक्स करने की कोशिश की।
जानें, क्या है पूरा मामला और नेमार के पक्ष से क्या कहा गया है।
मामला
इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात, होटल में बुलाकर की जबरदस्ती
पीड़ित महिला जिसकी पहचान उजागर नहीं हो सकी है ब्राज़ील में ही रहती है और इंस्टाग्राम पर उसकी नेमार से मुलाकात हुई।
महिला पिछले महीने पेरिस में थी और वहीं के एक होटल में नेमार ने उसे मिलने के लिए बुलाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेमार जब होटल में पहुंचे तो वह नशे में थे और वहां उन्होंने पहले महिला के साथ बातचीत की फिर सेक्स करने के लिए महिला के साथ हिंसा का इस्तेमाल किया।
मुलाकात
नेमार के पिता ने कबूली महिला से नेमार की मुलाकात
नेमार के पिता के मुताबिक उनके पुत्र और उस महिला में मुलाकात हुई थी और दोनों डेट पर गए थे, लेकिन डेट के बाद से नेमार उस लड़की से नहीं मिलना चाहते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस महिला ने नेमार पर आरोप लगाया है वह 15 से 17 मई तक पेरिस में ही थी, लेकिन उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए पिछले शुक्रवार तक इंतजार किया।
जवाब
यह मेरे बेटे को फंसाने की साजिश है- नेमार के पिता
नेमार के पिता नेमार सांतोस ने ब्राज़ीलियन मीडिया के साथ इंटरव्यू में इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
सांतोस ने कहा, "यह सच नहीं है और मेरे बेटे ने कोई अपराध नहीं किया है। नेमार को ब्लैकमेल किया जा रहा है। मेरे बेटे पर किसी भी तरह के आरोप लग सकते हैं, लेकिन मुझे पता है कि वह किस तरह का आदमी है। यह साफ है कि वह जाल में फंसाया जा रहा है।"
विवाद
पिछले कुछ महीनों से काफी विवादों में रहे हैं नेमार
मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ पेेरिस सेंट जर्मन के चैंपियन्स लीग मुकाबले में हार के बाद PSG स्टार नेमार ने रेफरी को लेकर एक अभद्र इंस्टाग्राम पोस्ट की थी। इस पोस्ट के कारण नेमार पर तीन यूरोपियन मैचों का बैन लगाया गया था।
फ्रेंच कप फाइनल में PSG के रेन्नेस के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद स्टैंड में खड़े रेन्नेस फैन को मुक्का मारने के कारण नेमार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।