लगातार चैंपियन्स लीग से नॉकआउट हो रही PSG को लेने होंगे ये सबक
क्या है खबर?
फ्रेंच क्लब PSG के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और उन्होंने नेमार को दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉलर बनाया था।
टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि, फिर भी टीम पिछले तीन सीजन से लगातार चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ 16 से बाहर हो रही है।
लगातार हार झेलने वाली PSG को कुछ सीख लेने की जरूरत है।
प्रेशर
प्रेशर में बिखरने से बचना होगा
लगातार पिछले तीन सीजन की बात करें तो PSG लगातार दबाव में बिखर जाती है। बार्सिलोना के खिलाफ 2016-17 सीजन में पहले लेग में 4-0 की बढ़त के बाद उनकी हार काफी चौंकाने वाली थी।
टीम को यह समझना होगा कि बड़े मुकाबलों में मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत रहने की जरूरत होती है।
यदि आप मानसिक गेम हार जाते हैं तो फिर विपक्षी टीम के पास आपको मात देने का शानदार मौका होगा।
मिडफील्ड
मिडफील्ड की कमी को करना होगा दूर
मिडफील्ड में मार्को वेराट्टी बिल्कुल बेरंग दिखाई दे रहे थे। लंबे समय तक सेंटर बैक पोजीशन पर खेलने वाले मार्किन्होस को थॉमस टुकेल ने मिडफील्डर के रूप में उतारा था।
एड्रियन रैबियट ने लगभग क्लब छोड़ने का मन बना लिया है ऐसे में मिडफील्ड को कंट्रोल करने के लिए उन्हें खिलाड़ी चाहिए।
PSG के पास स्पीड रखने वाले और फ्लैंक पर शानदार खेलने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन मिडफील्ड में वह काफी जगह दे रहे हैं।
एम्बाप्पे
किलियन एम्बाप्पे को दिखानी होगी परिपक्वता
भले ही किलियन एम्बाप्पे फुटबॉल जगत की सनसनी बन चुके हैं, लेकिन उन्हें अब परिपक्वता दिखानी होगी।
इस सीजन उन्होंने चैंपियन्स लीग में चार गोल दागे थे और चारों ही बॉक्स में से दागे थे। इसके अलावा वह इस सीजन 29 गोल और 13 असिस्ट कर चुके हैं।
हालांकि, पहले लेग में टीम के 2-0 से आगे होने की स्थिति में उन्हें अपनी स्पीड का फायदा लेते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाना था, लेकिन वह फेल रहे।
डिफेंस
महत्वपूर्ण मौकों पर डिफेंस को आगे आना होगा
लगातार तीन सीजन से देखने को मिल रहा है कि नॉकआउट मुकाबलों में PSG का डिफेंस पूरी तरह से फेल हो रहा है।
बार्सिलोना के खिलाफ उन्होंने छह गोल खाए और नॉकआउट हो गए। यूनाइटेड के खिलाफ भी उन्होंने दो गोल फ्री में दिए।
जब टीम 2-1 से हार रही थी तब वह अटैक करने की बजाय डिफेंस कर रहे थे जिसमें वे मैच की शुरुआत से ही फेल साबित हुए थे।