
प्रो कबड्डी लीग 2019: विकास कंडोला का एक और सुपर टेन, हरियाणा ने यूपी को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 36-33 के अंतर से हरा दिया है।
हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और सीजन का तीसरा सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 प्वाइंट हासिल किए।
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल 9 प्वाइंट झटके।
पहला हाफ
पहले हाफ में हरियाणा ने किया बेहतर प्रदर्शन
पहले हाफ में हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 4 रेड प्वाइंट लिए और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
हरियाणा के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उनके 9 में से 6 टैकल सफल रहे।
यूपी का डिफेंस इस मुकाबले के पहले हाफ में बेहद फीका रहा और उन्होंने 6 असफल टैकल किए।
प्रशांत कुमार राय और मोनू गोयत ने 3-3 रेडिंग प्वाइंट हासिल किए।
हरियाणा
सुनील और विकास ने दिलाई हरियाणा को जीत
हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस इस मुकाबले में खूब चला और उन्होंने मुकाबले में 12 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
डिफेंस में सुनील ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव लगाया और कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रेडिंग में विकास कंडोला ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और इस सीजन का अपना तीसरा सुपर टेन लगाया।
कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
यूपी योद्धा
बेकार गया सुमित और श्रीकांत का प्रदर्शन
दूसरे हाफ की समाप्ति से थोड़ी देर पहले श्रीकांत जाधव ने लगातार दो बार अकेला खिलाड़ी होते हुए अपनी टीम के लिए अंक लाए और यूपी को ऑल आउट होने से बचाया।
श्रीकांत ने मुकाबले में यूपी के लिए सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए और टीम के बेस्ट रेडर रहे।
सुमित ने भी डिफेंस में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मुकाबले में सबसे ज़्यादा 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए।