
प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यूपी योद्धा (UP Yoddha) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
थलाइवाज ने जीत के साथ सीजन शुरु करने के बावजूद अब तक चार में से दो मुकाबले गंवाए हैं।
यूपी ने लगातार दो हार के बाद एक जीत और एक टाई हासिल किया है।
पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज के पास है स्टार खिलाड़ियों की खेप
राहुल चौधरी और अनूप ठाकुर के रूप में थलाइवाज के पास दो सबसे दिग्गज रेडर मौजूद हैं।
हालांकि, अब तक दोनों ही रेडर्स अपना प्रभाव दिखा पाने में असफल रहे हैं।
ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर ने जरूर इस सीजन सकारात्मक शुरुआत की है और उनका साथ मोहित छिल्लर ने बखूबी दिया है।
राहुल और अनूप पर इस मुकाबले में काफी बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
यूपी योद्धा
धीरे-धीरे लय पकड़ रही है यूपी
अपने पहले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार झेलने वाली यूपी धीरे-धीरे लय पकड़ रही है।
सीनियर रेडर रिशांक देवाड़िगा के टीम में वापस आने का लाभ तुरंत देखने को मिला है।
सबसे बड़ी बात यह है कि यूपी के कप्तान नितेश कुमार फॉर्म में आ चुके हैं और उनकी टीम का डिफेंस भी अब शानदार काम कर रहा है।
मोनू गोयत ने लगातार अपनी उपयोगिता साबित की है।
Dream 11
UP Yoddha vs Tamil Thalaivas: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: राहुल चौधरी (उप-कप्तान) और श्रीकांत जाधव।
ऑलराउडर: मंजीत छिल्लर (कप्तान) और नरेन्दर।
डिफेंडर्स: नितेश कुमार, सुमित और मोहित छिल्लर।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि यूपी को थलाइवाज पर जीत मिलेगी।
यूपी बनाम थलाइवाज मैच को बुधवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।