Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले की Dream 11 और प्रेडिक्शन

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले की Dream 11 और प्रेडिक्शन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 19, 2019
12:15 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यूपी योद्धा (UP Yoddha) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर ने इस सीजन 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल वे अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हैं। यूपी ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 जीत, 4 हार और 2 टाई हासिल किए हैं। पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

जयपुर पिंक पैंथर्स

शानदार फॉर्म में चल रही है जयपुर

7 में से 6 मैच जीतकर जयपुर ने दिखा दिया है कि वे किस तरह की फॉर्म में हैं। कप्तान दीपक हूडा ने 7 मैचों में 3 सुपर टेन सहित कुल 60 प्वाइंट हासिल किए हैं और इस सीजन के टॉप-5 रेडर्स में शामिल हैं। संदीप कुमार ढुल ने 3 हाई फाइव लिए हैं और 30 टैकल प्वाइंट के साथ फिलहाल वह इस सीजन के नंबर वन डिफेंडर हैं।

यूपी योद्धा

स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप होना यूपी की बड़ी समस्या

यूपी योद्धा ने इस सीजन मोनू गोयत को खरीदा था, लेकिन अब तक मोनू का प्रदर्शन उनके नाम और कद से मेल नहीं खा पाया है। रिशांक देवाड़िगा कुछ मैचों के लिए बाहर थे, लेकिन टीम में उनकी वापसी बेहद फीकी रही है। इस सीजन कप्तान बनाए जाने वाले नितेश कुमार ने डिफेंस में सबसे ज़्यादा निराश किया है। सुमित और श्रीकांत जाधव अब तक यूपी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।

Dream 11

UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: Dream 11 Team and Prediction

रेडर्स: श्रीकांत जाधव और दीपक नरवाल। ऑलराउंडर: दीपक निवास हूडा (कप्तान)। डिफेंडर्स: संदीप कुमार ढुल (उप-कप्तान), अमित हूडा, सुनील सिद्धगवाली और सुमित। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि जयपुर को यूपी के खिलाफ जीत मिलेगी। यूपी बनाम जयपुर मुकाबले को सोमवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।