Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 26, 2019
10:52 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज शाम 07:30 बजे यूपी योद्धा (UP Yoddha) और गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात ने अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था तो वहीं यूपी को अपने पहले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

डिफेंस

यूपी को उठाना होगा अपनी डिफेंस का स्तर

बंगाल के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली यूपी का डिफेंस बेहद साधारण रहा था। कप्तान नितेश कुमार को छोड़कर कोई भी डिफेंडर सही प्रदर्शन नहीं कर पाया था। यदि यूपी को सातवें सीजन में पहली जीत हासिल करनी है तो कप्तान नितेश के अलावा अन्य डिफेंडर्स को भी अपने खेल के स्तर को उठाना पड़ेगा। अमित को भी पिछले प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करनी होगी।

गुजरात

लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी गुजरात

गुजरात ने सातवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को करारी मात दी थी। परवेश भैंसवाल और सचिन तन्वर ने डिफेंस और रेडिंग में शानदार काम किया था। कप्तान सुनील कुमार ने डिफेंस में और जीबी मोरे ने रेडिंग में अपनी टीम को अहम योगदान दिया था। यूपी के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर वे उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और सातवें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।

रिशांक देवाड़िगा

क्या रिशांक को किया जाएगा टीम में शामिल?

पिछले सीजन यूपी के कप्तान रहने वाले रिशांक देवाड़िगा को यूपी ने सातवें सीजन के पहले मुकाबले में नहीं उतारा। रिशांक चोटिल थे या उन्हें ऐसे ही बाहर किया गया था ये किसी को नहीं पता है, लेकिन रिशांक का बाहर रहना यूपी को काफी भारी पड़ा था। श्रीकांत जाधव बुरी तरह फ्लॉप रहे थे तो वहीं मोनू गोयत का प्रदर्शन भी औसत रहा था। इस मुकाबले में रिशांक को मौका दिया जाना लगभग पक्का है।

Dream 11

UP Yoddha vs Gujarat Fortunegiants: Dream 11 Team

रेडर्स: सचिन तन्वर (कप्तान), जीबी मोरे और मोनू गोयत (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: विनोद कुमार और रोहित गुलिया। डिफेंडर्स: नितेश कुमार और अमित। इस मैच को शुक्रवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।