प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्स मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन
प्रो कबड्डी लीग में आज बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 6 मैच मेें 4 जीत और 2 हार के साथ बेंगलुरु फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यूपी ने सीजन की खराब शुरुआत के बाद वापसी करनी शुरु कर दी है और फिलहाल वे 11वें स्थान पर हैं। मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
पिछले मुकाबले में करीबी हार के बावजूद मजबूत है बेंगलुरु
बेंगलुरु ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है और उन्हें केवल दो मैचों में ही हार झेलनी पड़ी है। पवन सहरावत आग उगल रहे हैं और फिलहाल इस सीजन सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर हैं। कप्तान रोहित कुमार ने पिछले मुकाबले में सुपर टेन हासिल किया था तो वहीं डिफेंस में महेन्दर सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अमित शेरॉन और आशीष सांगवान ने भी अच्छा सहयोग दिया है।
यूपी के रेडर्स को करना होगा सुधार
यूपी योद्धा के रेडर्स का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। मुख्य रेडर मोनू गोयत प्वाइंट तो ला रहे हैं, लेकिन उस तरह नहीं खेल पा रहे जैसी उनसे उम्मीद थी। श्रीकांत जाधव पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं तो वहीं रिशांक देवाड़िगा की वापसी भी बिल्कुल फीकी रही है। टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर रेडर्स को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।
UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: Dream 11 and prediction
रेडर्स: पवन कुमार सहरावत (कप्तान) और सुमित सिंह। ऑलराउंडर: आशीष सांगवान। डिफेंडर्स: नितेश कुमार, सुमित, अमित शेरॉन और महेन्दर सिंह (उप-कप्तान)। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को यूपी पर जीत मिलेगी। बेंगलुरु बनाम यूपी मुकाबले को सोमवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।