प्रो कबड्डी लीग 2019: मुंबा को हराकर यूपी योद्धा ने हासिल की इस सीजन पहली जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने यू मुंबा (U Mumba) को 27-23 के अंतर से हरा दिया है।
रिशांक देवाड़िगा की वापसी के साथ ही यूपी ने लगातार दो हार के बाद सीजन की पहली जीत हासिल की है।
सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी के लिए हाई फाइव लगाया और 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
मुंबा के लिए रोहित बलियान ने सबसे ज़्यादा 6 प्वाइंट हासिल किए।
डिफेंस
दोनों टीमों के डिफेंस ने दिखाया बराबरी का जोर
यूपी और मुंबा के मुकाबले में दोनों टीमों के डिफेंस ने लगभग बराबरी का जोर लगाया।
मुंबा के डिफेंस ने मुकाबले में 11 और यूपी के डिफेंस ने 13 प्वाइंट हासिल किए।
मुंबा के लिए सुरेन्दर सिंह ने सबसे ज़्यादा 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं यूपी के लिए सुमित ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए हाई फाइव लगाया और 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
यूपी योद्धा
यूपी ने लगातार तीसरी बार मुंबा को हराया
यूपी योद्धा ने भले ही इस सीजन लगातार दो मुकाबलों में हार झेली थी, लेकिन मुंबा के खिलाफ उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा।
पिछले सीजन दो बार मुंबा को हराने वाली यूपी ने लगातार तीसरी बार मुंबा पर जीत दर्ज की है।
इस सीजन अब तक यह मुंबा की तीसरी हार है और लगातर दूसरी हार तो वहीं यूपी की यह पहली जीत है।
जीत
धैर्य ने दिलाई यूपी को पहली जीत
यूपी ने मुकाबले में डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा धैर्य का भी शानदार परिचय दिया।
अनुभवी रिशांक देवाड़िगा ने लगातार टीम के खिलाड़ियों को समझाने का काम किया और 2 प्वाइंट भी हासिल किए।
मोनू गोयत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा 6 रेडिंग प्वाइंट हासिल किए तो वहीं श्रीकांत जाधव ने भी 2 रेड प्वाइंट हासिल किए।