प्रो कबड्डी लीग 2019: दीपक का शानदार प्रदर्शन गया बेकार, यूपी ने किया जयपुर का शिकार
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 31-24 के अंतर से हरा दिया है। यूपी के लिए सुरेन्दर गिल ने सबसे ज़्यादा 8 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं सुमित ने भी 4 टैकल प्वाइंट झटके। जयपुर के लिए उनके कप्तान दीपक निवास हूडा ने सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए।
श्रीकांत जाधव और सुरेन्दर गिल ने दिलाई यूपी को जीत
यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा है और जयपुर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुल 7 प्वाइंट हासिल किए। सुरेन्दर गिल को लगातार मौका दिया जा रहा था, लेकिन वह फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि, इस मैच में उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 8 प्वाइंट हासिल किए। कोच ने मोनू गोयत को बाहर करके सुरेन्दर गिल पर भरोसा जताया था।
फ्लॉप रहे जयपुर के खिलाड़ी
जयपुर के डिफेंस के दो मुख्य खिलाड़ियों अमित हूडा और संदीप कुमार ढुल का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। हूडा ने जहां 4 तो वहीं ढुल ने 3 असफल टैकल किए और दोनों को 1-1 प्वाइंट ही हासिल हुआ। कप्तान दीपक हूडा ने अकेले संघर्ष करते हुए सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए और वह मुकाबले के बेस्ट रेडर रहे। हालांकि, दीपक का यह प्रदर्शन भी जयपुर को इस सीजन की दूसरी हार से नहीं बचा सका।
हार के बावजूद पहले स्थान पर काबिज है जयपुर
यूपी के खिलाफ हार के बावजूद जयपुर अंक तालिका में 8 मैचों में 31 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जयपुर के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद 9 मैचों मेें 22 प्वाइंट के साथ यूपी आठवें स्थान पर पहुंच गई है। यू मुंबा को हराकर हरियाणा स्टीलर्स ने 9 मैचों में 26 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर जगह बना ली है। 8 मैचों में 14 अंकों के साथ पुनेरी पलटन आखिरी स्थान पर हैं।