
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेकार गया पवन का शानदार प्रदर्शन, यूपी ने बेंगलुरू को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 35-33 के अंतर से हरा दिया है।
पवन सहरावत ने एक बार फिर अदभुत प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया। इस सीजन यह पवन का चौथा सुपर टेन है।
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 9 और मोनू गोयत ने 7 प्वाइंट हासिल किए।
सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव लगाया।
पहला हाफ
यूपी बनाम पवन रहा पहला हाफ
पहले हाफ में बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की और यूपी पर 5 शुरुआत में ही 5 अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर यूपी ने शानदार वापसी की।
यूपी के डिफेंस ने 7 प्वाइंट लेते हुए अपनी टीम की वापसी कराई तो वहीं मोनू गोयत ने 5 रेड प्वाइंट लेते हुए रेडिंग की जिम्मेदारी निभाई।
बेंगलुरु के लिए अकेले पवन सहरावत ने लड़ाई जारी रखी और 3 टैकल प्वाइंट सहित कुल 9 प्वाइंट हासिल किए।
यूपी योद्धा
यूपी के डिफेंस ने दिखाया अपना जलवा
यूपी के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे उनका डिफेंस पूरी तरह से जिम्मेदार था, लेकिन इस मुकाबले में डिफेंस ने कोई गलती नहीं की।
मुकाबले में यूपी के डिफेंस ने कुल 15 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
यूपी के लिए सुमित सबसे सफल डिफेंडर रहे और उन्होंने सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट हासिल करते हुए हाई फाइव लगाया।
सुमित के अलावा अमित ने 2 तो वहीं आशू सिंह ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
बेंगलुरु बुल्स
बेकार गया पवन सहरावत का प्रदर्शन
पवन सहरावत ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और वह सबसे ज़्यादा प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
यूपी के खिलाफ पवन ने अकेले बेंगलुरु की रेडिंग की जिम्मेदारी को संभाला और इस सीजन अपना चौथा सुपर टेन लगाया।
पवन ने मुकाबले में कुल 15 प्वाइंट हासिल किए। पवन ने रेड में तो 12प्वाइंट हासिल किए ही, लेकिन उनके नाम 3 टैकल प्वाइंट भी दर्ज रहे।
अंक तालिका
दूसरे स्थान पर काबिज है बेंगलुरु
तेलुगू टाइटंस के खिलाफ टाई खेलने वाली बंगाल वारियर्स 6 मैचों में 20 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
6 मैचों में 26 प्वाइंट के साथ दबंग दिल्ली फिलहाल पहले तो वहीं 8 मैचों में 13 प्वाइंट के साथ तेलुगू टाइटंस 11वें स्थान पर पहुंच गई है।
बेंगलुरु बुल्स 7 मैचों में 22 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।