प्रो कबड्डी लीग 2019: बेहद रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज ने खेला टाई
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यूपी योद्धा (UP Yoddha) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच खेला गया मुकाबला 28-28 से टाई हो गया है। थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी और शब्बीर बापू ने 5-5 तो वहीं यूपी के लिए रिशांक देवाड़िगा ने भी 5 प्वाइंट हासिल किए। रेडिंग में दोनों टीमें एकसमान रहीं तो वहीं डिफेंस में यूपी ने जरा सी बढ़त बनाई।
10वें मिनट में ऑलआउट हुए थलाइवाज
मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों ने डिफेंसिव खेल खेलने का निर्णय लिया और किसी भी टीम ने रिस्क लेने की कोशिश नहीं की। हालांकि, मुकाबला थोड़ा आगे बढ़ने के बाद यूपी ने धीरे-धीरे थलाइवाज पर हावी होना शुरु कर दिया था। पूरी टीम ने मिलकर शानदार खेल दिखाया और मुकाबले के पहले 10वें मिनट में ही यूपी ने थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया था।
शब्बीर ने दिखाया मोमेंट ऑफ मैजिक
दूसरे हाफ में यूपी ऑलआउट होने की कगार पर थी, लेकिन अमित ने 2 प्वाइंट की रेड लगाकर अपनी टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया। यूपी 5 प्वाइंट से आगे थी, लेकिन शब्बीर बापू ने एक ही रेड में 2 प्वाइंट लेकर दबाव एक बार फिर यूपी पर ला दिया। शब्बीर के उस मोमेंट ऑफ मैजिक की बदौलत थलाइवाज ने अगले मिनट यूपी को ऑलआउट कर दिया और स्कोर बराबर कर लिया।
रिशांक ने पूरे किए 600 प्वाइंट
यूपी के स्टार रेडर रिशांक देवाड़िगा इस सीजन के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके थे, लेकिन उनके वापस आते ही टीम में नई जान आ गई है। थलाइवाज के खिलाफ रिशांक ने कुल 5 प्वाइंट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग करियर में अपने 600 प्वाइंट पूरे कर लिए। 3 प्वाइंट हासिल करने वाले थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर 750 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।