प्रो कबड्डी लीग 2019: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हराया, बुरी तरह प्लॉप रहे सिद्धार्थ
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यू मुंबा (U Mumba) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 41-27 के अंतर से हराया।
मुंबा के लिए अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया तो वहीं कप्तान फजल अत्राचली ने हाई फाइव लगाते हुए 6 प्वाइंट हासिल किए।
टाइटंस के लिए गोउडा ने कुल 7 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 4 रेड और 3 टैकल प्वाइंट शामिल थे।
पहला हाफ
पहले हाफ में बराबरी का रहा मुकाबला
पहले हाफ में मुकाबला काफी बराबरी का रहा, लेकिन 15वें मिनट में टाइटंस ने मुंबा को ऑलआउट करके 13-9 से बढ़त ले ली थी।
हालांकि, मुंबा ने तुरंत वापसी करते हुए हाफ़ टाइम तक स्कोर 15-15 कर दिया था।
मैच बिल्कुल बराबरी का चल रहा था। इस हाफ़ में अर्जुन देशवाल को 5 रेड प्वाइंट्स मिले थे जबकि सिद्धार्थ बाहुबली देसाई पहले हाफ़ में दो बार टैकल हुए और उन्हें सिर्फ़ 3 प्वाइंट्स मिले थे।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में मुंबा ने किया शानदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही मुंबा ने धमाकेदार वापसी की और तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट करते हुए मैच में 19-16 से बढ़त बना ली।
फजल ने अपना एक और हाई फ़ाइव पूरा कर लिया था जो उनके करियर का 19वां हाई फाइव था।
32वें मिनट में एक बार फिर तेलुगू ऑलआउट हो गई थी और यहां से मुम्बा जीत की ओर बढ़ रही थी।
सिद्धार्थ बुरी तरह फ्लॉप रहे और मुकाबले में केवल 4 अंक ले सके।
जानकारी
मुंबा ने छठी बार टाइटंस को हराया
वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में तेलुगू टाइटंस पर यू मुंबा की ये 12 मैचों में ये 6ठी जीत है, और इस सीज़न में भी तेलुगू पर मुम्बा की लगातार दूसरी जीत है।
अंक तालिका
पांचवें स्थान पर पहुंची मुंबा
इस जीत के बाद मुंबा अब अंक तालिका में 14 मैचों में 42 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर आ गई है जबकि तेलुगू टाइटंस 9वें स्थान पर ही बनी हुई है।
लगातार छह हार के बाद जीत हासिल करने वाली पटना फिलहाल आखिरी स्थान पर ही बनी हुई है।
दबंग दिल्ली लगातार पहले स्थान पर कब्जा किए हुए है।