Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: रोहित बलियान का शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: रोहित बलियान का शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Aug 16, 2019
08:58 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यू मुंबा (U Mumba) ने पटना पाइरेट्स को 34-30 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबा ने पटना पर 13 अंकों की बढ़त ले रखी थी। मुंबा के लिए रोहित बलियान ने सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए और वह मुकाबले के सबसे बेहतरीन रेडर रहे। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने सबसे ज़्यादा 6 रेड प्वाइंट हासिल किए।

पहला हाफ

पहले हाफ में रहा मुंबा का दबदबा

यू मुंबा ने मैच की शुरुआत से ही पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था और रेडिंग तथा डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। मुंबा ने पहले हाफ में रेडिंग में 13 तो वहीं डिफेंस में 5 प्वाइंट हासिल किए जिसके जवाब में पटना रेडिंग में मात्र 5 तो वहीं डिफेंस में 3 ही प्वाइंट ले सकी। अतुल एमएस और संदीप नरवाल ने मुंबा के लिए सबसे ज़्यादा 5-5 प्वाइंट हासिल किए।

यू मुंबा

रोहित और संदीप ने दिलाई मुंबा को जीत

रोहित बलियान को स्टार्टिंग सेवन में जगह दी गई और उन्होंने इस निर्णय को पूरी तरह से सही साबित किया। कुल 9 प्वाइंट हासिल करने वाले रोहित मुकाबले में सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर रहे। ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने एक बार फिर आगे बढ़कर टीम की जिम्मेदारी संभाली और 3 टैकल प्वाइंट के साथ 3 रेड प्वाइंट हासिल करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

पटना पाइरेट्स

बेकार गया मोहम्मद मघसूद्लू और प्रदीप नरवाल का प्रदर्शन

पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल मैच के ज़्यादातर समय फीके नजर आए और वह मुकाबले में केवल 6 प्वाइंट ही ले सके। ऑलराउंडर मोहम्मद मघसूद्लू पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे और इस मैच में प्रदीप के फेल होने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी संभालते हुए 6 प्वाइंट हासिल किए। डिफेंस में हादी ओस्तरोक ने सबसे ज़्यादा 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।