Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: ये तीन टीमें हैं खिताब जीतने की प्रबल दावेदार

प्रो कबड्डी लीग 2019: ये तीन टीमें हैं खिताब जीतने की प्रबल दावेदार

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2019
08:30 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का सातवां सीजन अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। चार टीमें प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं जबकि अंतिम तीन स्थानों के लिए पांच टीमों में संघर्ष चल रहा है। एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जो इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

जानकारी

ये टीमें हो चुकी हैं प्ले-ऑफ की रेस से बाहर

प्रदीप नरवाल की टीम पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन और तमिल थलाइवाज प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स भी प्ले-ऑफ से बाहर है।

दबंग दिल्ली

दिल्ली ने दिखाया है खिताब जीतने का जज्बा

दबंग दिल्ली ने 20 में से 15 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नवीन कुमार लगातार 18 सुपर टेन लगा चुके हैं और एक सीजन में सबसे ज़्यादा 19 सुपर टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। डिफेंस में भी दिल्ली की टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे अच्छी बात है कि उनके सभी खिलाड़ी फिट हैं। दिल्ली का डिफेंस अगर गलती नहीं करता है तो टीम खिताब जीत सकती है।

बंगाल वारियर्स

क्या मनिंदर दिलाएंगे बंगाल को खिताब?

20 में से 13 मुकाबले जीतने वाली बंगाल ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कप्तान मनिंदर सिंह इस सीजन 200 से ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। डिफेंस में बलदेव सिंह इस सीजन शानदार रहे हैं और टॉप-5 डिफेंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ सोमवार के मुकाबले में मनिंदर के कंधे में चोट लगी थी और यदि वह अनफिट होते हैं तो बंगाल को परेशानी हो सकती है।

बेंगलुरु बुल्स

अपना खिताब बचा सकती है बेंगलुरु

फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद बेंगलुरु प्ले-ऑफ में जाने के लिए दौड़ में बनी हुई है। भले ही उनके लिए सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन्स ने काफी जुझारूपन दिखाया है। पवन सहरावत इस सीजन सबसे ज़्यादा प्वाइंट लेने वाले रेडर हैं और साथ ही उन्होंने रोहित कुमार की गैरमौजूदगी में टीम को अच्छे तरीके से लीड किया है। यदि टीम पवन पर निर्भर नहीं रहती है तो वे अपना खिताब बचा सकते हैं।

जानकारी

19 अक्टूबर को खेला जाएगा सातवें सीजन का फाइनल

14 अक्टूबर को दोनों एलिमिनेटर मुकाबले होंगे और फिर 16 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के सातवें सीजन का फाइनल 19 अक्टूबर को गुजरात के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।