Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Aug 02, 2019
09:50 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। यूपी ने तीन में दो मुकाबले गंवाए हैं तो वहीं टाइटंस को लगातार चार मुकाबले गंवाने पड़े हैं। पढ़ें मैच की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

सुधार

टाइटंस के डिफेंस को करना होगा सुधार

टाइटंस का डिफेंस इस सीजन अब तक काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा है। अबोज़ार मिघानी और विशाल भारद्वाज की जोड़ी इस सीजन प्रभावित करने में नाकाम रही है। टीम के लिए सबसे परेशानी की बात यह है कि इन दोनों सीनियर डिफेंडर्स के फेल होने पर कोई नया खिलाड़ी भी उनकी जगह प्रभावित करने में नाकाम रहा है। डिफेंस में सुधार नहीं आने की स्थिति में टाइटंस के लिए मुकाबले जीत पाना बेहद कठिन है।

यूपी योद्धा

क्या लय बरकरार रख सकेगी यूपी?

लगातार दो मैचों में शर्मनाक हार झेलने के बाद यूपी को आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। सीनियर रेडर रिशांक देवाड़िगा के टीम में आते ही टीम का माहौल पूरी तरह से बदल गया और उनमें नई शक्ति दिखाई देने लगी। सवाल यह है कि पिछले मुकाबले में डिफेंस के शानदार प्रदर्शन और रेडर्स की भी अच्छी मदद के साथ जीत दर्ज करने वाली यूपी अपने लय को बरकरार रख सकेगी अथवा नहीं।

प्रेशर

सिद्धार्थ देसाई पर होगा प्रेशर

सिद्धार्थ देसाई को इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया गया था, लेकिन अब तक उनके प्रदर्शन में वह चीज देखने को नहीं मिली है। टीम के लगातार 4 मैच हारने से सिद्धार्थ भी दबाव में होंगे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं। यूपी के खिलाफ मैच में जाहिर तौर पर सिद्धार्थ के ऊपर दबाव होगा और देखना होगा कि वह अपने दबाव को कैसे दूर करते हैं।

Dream 11

Telugu Titans vs UP Yoddha: Dream 11 Team and Prediction

रेडर्स: सिद्धार्थ देसाई (उप-कप्तान), मोनू गोयत और सूरज देसाई। ऑलराउंडर: फरहाद मिलाघार्दन। डिफेंडर्स: विशाल भारद्वाज, नितेश कुमार और सुमित (कप्तान)। इस मुकाबले को शुक्रवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। हमारा प्रेडिक्शन है कि इस मुकाबले में यूपी योद्धा जीत हासिल करेगी।