
प्रो कबड्डी लीग 2019: अजय ठाकुर की बदौलत थलाइवाज ने गुजरात को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 34-28 के अंतर से हरा दिया है।
पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज ने गुजरात पर 5 अंकों की बढ़त ले रखी थी।
थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर तो वहीं गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने 9-9 प्वाइंट हासिल किए।
गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने हाई फाइव लगाते हुए 6 प्वाइंट हासिल किए।
पहला हाफ
पहले हाफ में अजय ने कराई थलाइवाज की वाहवाही
पहले हाफ में मुकाबला काफी हद तक बराबर रहा था, लेकिन थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने का काम किया।
अजय ने 9 रेड में 6 प्वाइंट लेकर थलाइवाज को पहले हाफ में 5 अंकों की बढ़त दिलाई।
पहले हाफ के आखिरी रेड में अजय ने दो खिलाड़ियों को आउट करके गुजरात को मुकाबले में पहली बार ऑल आउट किया।
सुपर रेड
अजय की सुपर रेड ने दिलाई थलाइवाज को जीत
मुकाबला समाप्त होने में मात्र 2 मिनट का समय बचा था और स्कोर 26-26 से बराबर था।
गुजरात वापसी कर रही थी और उन्होंने थलाइवाज को एक बार ऑल आउट भी कर दिया था।
हालांकि, थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने एक ही रेड में 3 खिलाड़ियों को आउट करके सुपर रेड लगा दी।
अजय की सुपर रेड की बदौलत थलाइवाज ने मुकाबले में 3 प्वाइंट की बढ़त ले ली।
सुनील कुमार
बेकार गया सुनील का हाई फाइव
गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अन्य डिफेंडर्स का साथ नहीं मिला।
सुनील ने हाई फाइव लगाते हुए कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने रेडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
सचिन तनवर ने भी रेडिंग में 5 प्वाइंट हासिल किए।