Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने दर्ज की पहली जीत, हरियाणा ने तेलगु को हराया
पटना ने जीता मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने दर्ज की पहली जीत, हरियाणा ने तेलगु को हराया

Dec 28, 2021
10:05 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 17वें मैच में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को हरा दिया। यह इस सीजन में पटना की दूसरी जीत है। दूसरी तरफ पुनेरी के स्टार रेडर राहुल चौधरी ने निराश किया है। वहीं 18वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलगु टाइटंस को हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। आज हुए दोनों मैचों में एक नजर डालते हैं।

पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पलटन

38-26 से जीता पटना

आज हुए पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच सधी हुई शुरुआत हुई। पहले हॉफ में पटना के डिफेंडर्स ने राहुल चौधरी को खामोश रखा। दूसरी तरफ पटना के मोनू गोयत भी रेड पॉइंट्स नहीं ले सके। ऐसे में पहला हॉफ 14-14 से बराबरी पर रहा। वहीं दूसरे हॉफ में पटना ने पुनेरी को दो बार ऑलआउट किया और 38-26 से मैच जीत लिया। पटना से सचिन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 लगाया।

आंकड़े

सचिन ने लगाया सुपर-10

पटना के लिए सचिन तवंर ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स बनाए और अपने टीम की जीत सुनिश्चित की। वहीं प्रशांत कुमार राय ने पांच रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में पटना से सुनील ने सबसे ज्यादा चार पॉइंट्स लिए। पुनेरी पलटन से मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा पांच रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सोमबीर ने तीन पॉइंट्स हासिल किए। स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी ने सिर्फ एक पॉइंट लिया।

हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलगु टाइटंस

हरियाणा ने तेलगु को 39-37 से हराया

आज हुए दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलगु टाइटंस को 39-37 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। हरियाणा ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर रखा और पहले हॉफ के बाद 23-19 से बढ़त बनाई। वहीं दूसरे हॉफ में भी आक्रामक खेल दिखाते हुए हरियाणा ने एक समय 30-21 की बढ़त बना ली। दूसरी तरफ तेलगु से सिद्धार्थ देसाई ने भरसक प्रयास किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

आंकड़े

हरियाणा से मीतू महेंद्र ने लगाया सुपर-10

हरियाणा से युवा रेडर मीतू महेंद्र ने प्रभावित किया और अपने PKL करियर का पहला सुपर-10 लगाया। उन्होंने आज सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स लिए। वहीं रोहित गुलिया ने आठ रेड पॉइंट्स लेकर अच्छा साथ निभाया। डिफेंस में हरियाणा से रवि कुमार, सुरेंदर नाडा और मोहित ने तीन-तीन टेकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ तेलगु से सिद्धार्थ देसाई और अंकित बेनीवाल ने नौ-नौ रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सी अरुण ने दो टेकल पॉइंट्स अर्जित किए।