Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: तमिल ने पटना को टाई पर रोका, बेंगलुरु ने जयपुर को हराया
तमिल ने पटना को टाई पर रोका

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: तमिल ने पटना को टाई पर रोका, बेंगलुरु ने जयपुर को हराया

Jan 06, 2022
10:08 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन का 36वां मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक रहा और टाई पर समाप्त हुआ। आज हुए दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। इस जीत से बेंगलुरु 28 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। आज हुए दोनों मैचों के परिणामों पर एक नजर डालते हैं।

पटना बनाम तमिल

तमिल ने पटना को टाई पर रोका

शुरुआत से मैच में पटना ने तमिल पर दबाव बनाकर रखा और मोनू गोयत के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ में 18-12 से बढ़त हासिल की। मैच के 20वें मिनट में पटना ने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया। दूसरे हॉफ में तमिल ने अच्छा खेल दिखाकर मैच को 30-30 से टाई कर दिया। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी आखिरी रेड में कोई पॉइंट्स हासिल नहीं किया और बराबरी से संतोष किया।

आंकड़े

अजिंक्य पंवार ने लगाया सुपर-10

तमिल के अजिंक्य पंवार ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वहीं अतुल एमएस ने रेडिंग में छह पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में कप्तान सुरजीत ने चार टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। दूसरी तरफ पटना से मोनू गोयत ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। उन्हें कप्तान प्रशांत कुमार राय का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने छह रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में शादलोई चिआनेहो ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

बेंगलुरु बनाम जयपुर

बेंगलुरु ने जयपुर को हराया

बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और जयपुर का डिफेंस उन्हें रोकने में नाकाम रहा। पहले हॉफ के बाद बेंगलुरु के पक्ष में 20-14 की बढ़त रही। इस बीच जयपुर की टीम एक बार ऑलआउट हुई। दूसरे हॉफ में भी पवन ने अपनी लय बरकरार रखी और बेंगलुरु ने 38-31 से मैच अपने नाम किया। जयपुर से अर्जुन देशवाल का सुपर-10 भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

आंकड़े

पवन और अर्जुन ने सुपर-10 लगाया

बेंगलुरु से पवन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट्स लिए। वहीं दीपक नरवाल ने चार रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में सौरभ नांदल ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जयपुर के अर्जुन ने 13 पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान दीपक हूडा ने पांच रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में दीपक सिंह ने तीन टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।