Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पुनेरी ने गुजरात को हराया, दिल्ली ने दर्ज की चौथी जीत
पुनेरी पलटन ने जीता अपना दूसरा मैच

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पुनेरी ने गुजरात को हराया, दिल्ली ने दर्ज की चौथी जीत

Jan 05, 2022
09:58 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 34वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ गुजरात की यह तीसरी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को रोचक मुकाबले में हरा दिया। नवीन ने इस सीजन में अपना लगातार छठा सुपर-10 लगाया है। आज हुए दोनों मैचों के परिणाम पर एक नजर डालते हैं।

पुनेरी बनाम गुजरात

33-26 से जीती पुनेरी पलटन

मैच के शुरुआत से ही पुनेरी ने गुजरात पर दबाव बनाकर रखा। पुनेरी के रेडर मोहित गोयत ने पहले हॉफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ गुजरात के डिफेंस में निराश किया। पहले हॉफ के बाद पुनेरी ने 19-13 की बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में अजय कुमार के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने वापसी का असफल प्रयास किया। आखिरकार मैच को पुनेरी ने 33-26 से जीत किया।

आंकड़े

मोहित और अजय ने लगाया सुपर-10

पुनेरी पलटन से मोहित गोयत ने 10 रेड पॉइंट्स लिए। उन्हें असलम इनामदार का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने छह रेड पॉइंट्स अर्जित किए। रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन करने वाली पुनेरी के डिफेंस ने खराब खेल दिखाया। दूसरी तरफ गुजरात से अजय कुमार ने रेडिंग में 10 पॉइंट्स लिए। वहीं अजय के साथी रेडर राकेश ने आठ पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल चार टैकल पॉइंट्स लेकर सबसे सफल रहे।

दिल्ली बनाम तेलुगु

रोचक मुकाबले में जीती दिल्ली

दिल्ली और तेलुगु के बीच खेला गया मैच रोचक रहा। एक तरफ दिल्ली से लगातार नवीन ने रेड पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ रजनीश ने रेडिंग में कमाल किया। पहले हॉफ के बाद 18-18 से बराबरी पर रहा। दूसरे हॉफ में रजनीश ने अपने PKL करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और एक समय स्कोर 33-33 से बराबरी पर कर लिया। दबाव में दिल्ली ने उम्दा प्रदर्शन करके 36-35 से मैच जीत लिया।

आंकड़े

रेडिंग में नवीन और रजनीश कमाल

दिल्ली के स्टार रेडर नवीन ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 25 रेडिंग पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अनुभवी मंजीत छिल्लर ने दो टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। आज के मैच में भी तेलुगु से सिद्धार्थ देसाई नहीं खेले और रजनीश ने मुख्य रेडर की भूमिका निभाई। रजनीश ने आज के मैच में 20 रेडिंग पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सुरेंदर सिंह ने दो टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

ट्विटर पोस्ट

नवीन ने इस सीजन में पूरे किए 100 रेड पॉइंट्स