प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने बंगाल को हराया, जयपुर ने दर्ज की तीसरी जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 38वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही हरियाणा के 20 पॉइंट्स हो गए हैं।
वहीं आज के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। लगातार तीन हार के बाद जयपुर को आज जीत मिली है।
आज हुए दोनों मैचों के परिणाम पर एक नजर डालते हैं।
हरियाणा बनाम बंगाल
हरियाणा ने बंगाल को हराया
पहले मैच की धीमी शुरुआत रही और दोनों टीमों ने संभलकर खेल दिखाया। बंगाल ने हरियाणा को एक बार ऑलआउट किया और पहले हॉफ के बाद 18-15 से बढ़त हासिल की।
दूसरे हॉफ में हरियाणा ने अपने कप्तान विकास कंडोला व युवा मीतू महेंद्र के दम पर जबरदस्त पलटवार किया और विपक्षी टीम को दो बार ऑलआउट करके मैच को 41-37 के करीबी अंतर से अपने नाम किया।
आंकड़े
मनिंदर और मीतू ने पूरे किए सुपर-10
बंगाल से कप्तान मनिंदर ने सुपर-10 लगाया और 14 रेड पॉइंट्स लिए। उन्हें टीम में अन्य साथी रेडर का अच्छा साथ नहीं मिल सका। हालांकि, डिफेंस में सचिन विट्ठला ने पांच टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।
दूसरी तरफ मीतू ने 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वहीं कप्तान विकास ने नौ रेड पॉइंट्स लेकर मीतू का अच्छा साथ निभाया। डिफेंस में जयदीप और मोहित ने चार-चार टैकल पॉइंट्स लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
जयपुर बनाम पुनेरी
जयपुर ने पुनेरी को हराया
जयपुर और पुनेरी के बीच कड़ी शुरुआत रही और दोनों टीमों ने एक-एक बार एक-दूसरे को पहले हॉफ के दौरान ऑलआउट किया। करीबी चल रहे मुकाबले में पहले हॉफ के बाद जयपुर ने 18-17 से बढ़त बनाई।
वहीं दूसरे हॉफ में जयपुर से अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में दमदार प्रदर्शन करके मैच में अंतर पैदा कर दिया। आखिरी मिनटों में अच्छा प्रदर्शन करके जयपुर ने 31-26 से मैच जीत लिया।
आंकड़े
अर्जुन ने लगाया सुपर-10
जयपुर से पूरे सीजन में प्रभावित करने वाले अर्जुन ने आज फिर सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए। आज कप्तानी कर रहे संदीप ढुल और सहुल कुमार ने डिफेंस में चार-चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
दूसरी तरफ पुनेरी से असलम इनामदार सबसे सफल रेडर रहे, जिन्होंने छह रेडिंग पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में कप्तान विशाल भारद्वाज ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।