Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज के तीनों मैचों के परिणाम
पटना के खिलाफ एक्शन में परदीप नरवाल

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज के तीनों मैचों के परिणाम

लेखन Neeraj Pandey
Dec 25, 2021
10:42 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 10वें मैच में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की है। इसके अलावा पुनेरी पलटन को भी सीजन की पहली जीत मिल गई है। पुनेरी ने तेलुगू टाइटंस को हराया है। आज के आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया है। आइए जानते हैं कैसे रहे आज खेले गए तीनों मैच।

पटना बनाम यूपी

यूपी ने पटना को एक प्वाइंट से हराया

पहले हाफ में मुकाबला काफी कड़ा रहा और पटना ने 20-17 से बढ़त बना रखी थी। पहले हाफ में पटना ने चार सुपर टैकल किए जिसमें से तीन बार उन्होंने परदीप नरवाल को सुपर टैकल किया। परदीप ने पहले हाफ में आठ प्वाइंट लिए थे। दूसरे हाफ में भी मुकाबला बराबरी का ही रहा और आखिरी रेड में यूपी को एक प्वाइंट से जीत मिली। पटना के डिफेंस ने 17 प्वाइंट हासिल किए थे।

जानकारी

इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन

परदीप नरवाल ने लीग में अपना 60वां सुपर टेन लगाया और 12 प्वाइंट अपने नाम किए। सुमित ने डिफेंस में सबसे अधिक आठ प्वाइंट लिए। पटना के लिए सचिन ने भी सुपर टेन लगाया।

टाइटंस बनाम पुनेरी

पुनेरी ने भी एक प्वाइंट के अंतर से जीता अपना मैच

पुनेरी और टाइटंस के बीच मुकाबले के पहले हाफ में पुनेरी के डिफेंडर्स ने कई बार गलती की और हाफ टाइम तक टाइटंस के पास छह अंकों की बढ़त थी। टाइटंस को 20 में से छह प्वाइंट पुनेरी के डिफेंडर्स के कोर्ट से बाहर जाने की वजह से मिले थे। दूसरे हाफ में पुनेरी ने शानदार वापसी की। आखिरी रेड में मैच का परिणाम निकला और पुनेरी ने एक प्वाइंट से बाजी मार ली।

जानकारी

सिद्धार्थ देसाई ने लिए 18 प्वाइंट्स

टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने अकेले 18 में से 17 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। पुनेरी के लिए मोहित गोयत ने सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट लिए थे। अबिनेश नादराजन ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।

जयपुर बनाम हरियाणा

जयपुर ने हरियाणा को 40-38 से हराया

पहले हाफ की शुरुआत में हरियाणा ने लगभग सात प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी, लेकिन जयपुर ने शानदार वापसी की और हाफ टाइम तक हरियाणा की बढ़त को केवल एक प्वाइंट का कर दिया था। पहले हाफ में हरियाणा एक बार ऑल आउट भी हुई थी। जयपुर ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए सात प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी। हरियाणा के लिए रेडिंग में अधिक प्वाइंट नहीं आए।

जानकारी

अर्जुन देशवाल ने लिए जयपुर के लिए सबसे अधिक प्वाइंट

जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 17 प्वाइंट लिए जिसमें से 16 रेडिंग में आए थे। यह लीग में अर्जुन का सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन है। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने सबसे अधिक 14 प्वाइंट लिए।