
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज के तीनों मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 40वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को हरा दिया है। 31 अंकों के साथ दिल्ली ने पहले स्थान पर खुद को मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर यू मुंबा ने भी तेलुगू टाइटंस को हरा दिया है। टाइटंस की यह इस सीजन की पांचवीं हार है।
आज रात के आखिरी मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को मात दी है।
यूपी बनाम दिल्ली
दिल्ली ने यूपी को 37-33 से हराया
यूपी बनाम दिल्ली मुकाबले के पहले हाफ में यूपी ने पांच अंकों की बढ़त हासिल की थी। पहले हाफ में नवीन कुमार केवल एक टच प्वाइंट ले सके थे और उन्हें यूपी ने चार बार आउट किया था।
दूसरी ओर परदीप नरवाल ने पहले हाफ में सात प्वाइंट लिए थे। नवीन ने दूसरे हाफ में 15 प्वाइंट लिए तो वहीं परदीप केवल दो ही प्वाइंट ले सके और दिल्ली ने मैच अपने नाम किया।
जानकारी
नवीन ने लगाया इस सीजन का लगातार सातवां सुपर-10
पहले हाफ में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नवीन ने दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का अपना लगातार सातवां सुपर-10 लगाया। नवीन के करियर में कुल 37 सुपर-10 हो चुके हैं।
मुंबा बनाम टाइटंस
मुंबा ने टाइटंस को 48-38 से हराया
मुंबा बनाम टाइटंस मुकाबले में पूरी तरह से मुंबा का दबदबा रहा। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबा ने 15 प्वाइंट्स की बढ़त ले रखी थी। पहले हाफ में ही टाइटंस दो बार ऑल आउट हो चुकी थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी टाइटंस एक बार ऑल आउट हुई और मुंबा को जीत की महक आने लगी थी। टाइटंस ने वापसी की कोशिश की थी, लेकिन मुंबा की बड़ी बढ़त को काट नहीं सके।
जानकारी
अभिषेक ने लगाया सीजन का तीसरा सुपर-10
पहले हाफ में छह प्वाइंट लेने वाले अभिषेक ने दूसरे हाफ में भी सात प्वाइंट लिए और इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 लगाया। टाइटंस के लिए गल्ला राजू ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट हासिल किए।
गुजरात बनाम पटना
पटना ने गुजरात को 27-26 से हराया
गुजरात बनाम पटना मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना के पास दो प्वाइंट्स की बढ़त थी। दोनों टीमों के पास समान रेड और टैकल प्वाइंट थे, लेकिन गुजरात को ऑल आउट होने के कारण दो अंक का नुकसान झेलना पड़ा था।
दूसरे हाफ में पटना ने 12 प्वाइंट और लेकर मैच अपने नाम किया। पटना की डिफेंस ने शानदार काम करते हुए 11 टैकल प्वाइंट लिए।
जानकारी
प्रशांत राय ने लिए मैच में सबसे अधिक प्वाइंट
पटना के लिए प्रशांत कुमार राय ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट्स लिए और मैच में सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे। गुजरात के लिए महेन्द्र गणेश राजपूत ने सबसे अधिक सात प्वाइंट लिए।