
प्रो कबड्डी लीग 2019: पुनेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
दिल्ली ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और 5 में चार मुकाबले जीतकर वे फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
लगातार तीन मुकाबले गंवाने वाली पलटन ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है।
पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
पलटन
नितिन तोमर कर सकते हैं वापसी
नए कोच अनूप कुमार के अंडर खेलने उतरी पलटन के लिए इस सीजन भी नितिन तोमर की चोट परेशानी का सबब बनी थी।
टीम 5 मुकाबले खेल चुकी है और तोमर एक में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक तोमर फिट हो चुके हैं और दिल्ली के खिलाफ मैट पर वापसी कर सकते हैं।
यदि तोमर वापसी करते हैं तो पलटन की मुश्किलें काफी ज़्यादा आसान हो सकती हैं।
दबंग दिल्ली
आसान नहीं होगा दिल्ली को रोक पाना
दिल्ली ने इस सीजन जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए पलटन का उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा।
युवा रेडर नवीन कुमार 5 मैचों में 4 सुपर टेन लगा चुके हैं और वह लगातार मैट पर आग उगल रहे हैं।
सीनियर रेडर चंद्रन रंजीत ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
कप्तान जोगिंदर नरवाल डिफेंस को शानदार तरीके से लीड कर रहे हैं।
Dream 11
Puneri Paltan vs Dabang Delhi: Dream 11 and prediction
रेडर्स: नवीन कुमार (कप्तान) और चंद्रन रंजीत।
ऑलराउंडर: मंजीत।
डिफेंडर्स: जोगिंदर नरवाल (उप-कप्तान), विशाल माने, गिरीश एर्नाक और शुभम शिंदे।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि दिल्ली को पलटन पर जीत मिलेगी।
पलटन बनाम दिल्ली मुकाबले को शनिवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।