
प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी पलटन से हारी तेलुगू टाइटंस, प्ले-ऑफ से हुई बाहर
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 53-50 के अंतर से हरा दिया।
इस हार के साथ ही टाइटंस की प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।
पुणेरी के लिए मंजीत और सुशांत सइल ने सुपर टेन लगाए तो वहीं कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई फाइव लगाया।
टाइटंस के लिए राकेश गोउड़ा ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 प्वाइंट हासिल किए।
पहला हाफ
पुणेरी ने किया धमाकेदार आगाज
खुद प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी पुणेरी ने मैच का आगाज जिस तरीके से किया उससे साफ झलक रहा था कि वे टाइटंस का काम बिगाड़ने के लिए मैट पर उतरे हैं।
पहले हाफ में ही मंजीत और सुशांत सइल ने पुणेरी के लिए रेड में लगातार प्वाइंट हासिल किए और अपनी टीम को 15 प्वाइंट की बढ़त दिलाई।
पहले हाफ में सिद्धार्थ देसाई बिल्कुल फीके साबित हुए।
दूसरा हाफ
पुणेरी की टीम का आलराउंड प्रदर्शन, राकेश का सुपर टेन गया बेकार
पुणेरी पलटन के लिए रेड में दो सुपर टेन लगने के साथ ही डिफेंस में भी एक हाई फाइव लगा।
रेड में पुणेरी ने 31 और डिफेंस में 15 प्वाइंट हासिल किए, जिसके जवाब में टाइटंस ने भी उनके बराबर ही प्वाइंट लिए।
हालांकि, तीन बार ऑल आउट होना टाइटंस को भारी पड़ गया।
टाइटंस के लिए आकाश अर्शुल ने करियर का पहला हाई फाइव लगाया तो वहीं राकेश गोउड़ा ने करियर का पहला सुपर टेन लगाया।
तेलुगू टाइटंस
टाइटंस की डिफेंस ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
टाइटंस ने इस मुकाबले के लिए अनुभवी विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी को बाहर बैठाने का फैसला लिया था।
डिफेंस में खेल रहे आकाश चौधरी और मनीष का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। आकाश ने कुल आठ टैकल किए जिसमें से छह असफल रहे।
मनीष के भी आठ में से छह टैकल असफल रहे। आकाश अर्शुल ने भले ही पांच टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन उनके भी पांच टैकल असफल रहे।
टीम ने कुल 25 असफल टैकल किए।
अंक तालिका
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई टाइटंस
पुणेरी के खिलाफ हार के साथ ही टाइटंस ऑफिशियली प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
19 मुकाबलों में 11 हार के साथ ही टाइटंस प्ले-ऑफ से बाहर होने वाली पांचवी टीम बन गई है।
पांच टीमें पहले ही प्ले-ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं और छठे स्थान के लिए अब सीधा मुकाबला यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा।