प्रो कबड्डी लीग: आज से शुरु होगा पुणे लेग, दोनों मैचों की प्रेडिक्शन और Dream11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज से पुणे लेग की शुरुआत होगी। पुणे लेग के पहले मुकाबले में होम टीम पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स (Gujarat Fortune Giants) से होगा। दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के सामने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की कड़ी चुनौती होगी। हरियाणा शानदार फॉर्म में चल रही है और उनका लक्ष्य इसे जारी रखने का होगा। आइये जानिए दोनों मैचों की प्रेडिक्शन और Dream11।
गुजरात के लिए अहम होगा पुणे को हराना
गुजरात फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है तो वहीं पुणेरी 11वें स्थान पर मौजूद है। प्ले-ऑफ के नजरिए से पुणे लेग काफी अहम है और यही कारण है कि गुजरात इस मुकाबले में पुणेरी को हराकर टॉप-6 में जाने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा हैै और उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देेखने को मिली है। गुजरात का डिफेंस उनकी मजबूत कड़ी होगा।
थलाइवाज के लिए काफी कठिन होगा हरियाणा को रोक पाना
थलाइवाज की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है और लगातार सात मुकाबले गंवा चुकी है तो वहीं तीसरे स्थान पर काबिज हरियाणा पिछले 6 मैचों से अजेय है। सीजन के बीच में ही थलाइवाज के कोच अपना पद छोड़ चुके हैं और सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने गजब का प्रदर्शन किया है और साथ ही टीम का डिफेंस भी अच्छा खेला है।
Puneri Paltan vs Gujarat Fortune Giants: Dream11 and Prediction
रेडर: सोनू जगलान। ऑलराउंडर्स: मंजीत और रोहित गुलिया। डिफेंडर्स: सुरजीत सिंह (कप्तान), परवेश भैंसवाल (उप-कप्तान), जाधव शाह बालाजी और सुमित मलिक। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि गुजरात को पुणेरी के खिलाफ जीत मिलेगी। पुणेरी बनाम गुजरात मुकाबले को शनिवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Tamil Thalaivas vs Haryana Steelers: Dream11 and Prediction
रेडर्स: विकास कंडोला (कप्तान), अजीत कुमार और विनय। ऑलराउंडर: मंजीत छिल्लर। डिफेंडर्स: धर्मराज चेरालाथन, सुनील (उप-कप्तान) और रवि कुमार। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि हरियाणा को थलाइवाज के खिलाफ जीत मिलेगी। थलाइवाज बनाम स्टीलर्स मुकाबले को शनिवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।