प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और Dream11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में अंक तालिका में टॉप पर चल रही दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) का सामना गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) से होगा। गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन के खिलाफ पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम होगी। पटना ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार जीते हैं।
क्या दिल्ली के तूफान को रोक पाएगी गुजरात?
पहले स्थान पर चल रही दिल्ली नेे इस सीजन केवल 2 मुकाबले ही गंवाए हैं। हरियाणा के खिलाफ करारी हार के बाद दिल्ली ने थलाइवाज को हराया था। गुजरात की बात करें तो टीम इस सीजन 9 मुकाबले गंवा चुकी है और आठवें स्थान पर है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार एक बार फिर मुख्य खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इस सीजन सबसे ज़्यादा 13 सुपर टेन लगाए हैं। गुजरात का डिफेंस लगातार फेल रहा है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।
लगातार तीसरी जीत हासिल करेगी पटना?
इस सीजन कुल 10 मुकाबले गंवाने वाली पटना ने लगातार 6 मुकाबले हारने के बाद पिछले दो मुकाबले जीतकर अच्छी वापसी की है। प्रदीप नरवाल पिछले 5 मैचों में लगातार 5 सुपर टेन लगाए हैं और इस सीजन कुल 9 सुपर टेन लगा चुके हैं। हालांकि, पुणेरी ने अपने पहले होम लेग मैच में जिस तरह गुजरात को हराया था उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि पटना को मुश्किल होने वाली है।
Dabang Delhi vs Gujarat Fortunegiants: Dream11 and Prediction
रेडर्स: नवीन कुमार (कप्तान), सोनू जगलान और चंद्रन रंजीत। ऑलराउंडर: मेराज शेख। डिफेंडर्स: जोंगिदर नरवाल (उप-कप्तान), सुमित मलिक और रविंदर पहल। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि दिल्ली को गुजरात के खिलाफ जीत मिलेगी। दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले को रविवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Puneri Paltan vs Patna Pirates: Dream11 and Prediction
रेडर: प्रदीप नरवाल (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: मंजीत और मोनू। डिफेंडर्स: सुरजीत सिंह (उप-कप्तान), नीरज कुमार, जाधव बालासाहेब और हादी ओस्तरोक। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पुणेरी के खिलाफ पटना को जीत मिलेगी। पुणेरी बनाम पटना मुकाबले को रविवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।