
प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगू टाइटंस बनाम पुणेरी पलटन मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
नौवें स्थान पर मौजूद पुणेरी पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि 11वें स्थान पर काबिज टाइटंस की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।
हालांकि, एक हार के साथ ही टाइटंस भी प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे।
आइए जानते हैं कौन जीत सकता है यह मैच और Dream 11.
तेलुगू टाइटंस
प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी टाइटंस
टाइटंस के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है, लेकिन फिर भी वे अब तक प्ले-ऑफ की रेस से बाहर नहीं हुए हैं।
पांच मैचों में चार हार और एक टाई के बाद टाइटंस ने अपना पिछला मुकाबला जयपुर के खिलाफ बड़े अंतर से जीता था।
सिद्धार्थ देसाई ने जयपुर के खिलाफ 22 प्वाइंट लेकर दिखाया था कि वह अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।
अबोज़ार मिघानी और विशाल भारद्वाज ने डिफेंस में अच्छा काम किया है।
पुणेरी पलटन
प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी पुणेरी पलटन
पुणेरी ने इस सीजन 20 में से केवल छह मुकाबले ही जीते हैं और प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने के बाद उनके पास प्रतिष्ठा बचाने के अलावा और कोई लक्ष्य नहीं है।
पिछले मुकाबले में उन्हें दिल्ली के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और कोच अनूप कुमार द्वारा किए प्रयोग असफल रहे थे।
इस मुकाबले में पुणेरी सही टीम के साथ उतरकर टाइटंस का काम बिगाड़ने की कोशिश करेगी।
प्ले-ऑफ
इस तरह प्ले-ऑफ में जा सकती है टाइटंस
टाइटंस भले ही प्ले-ऑफ से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है, लेकिन उनके लिए आगे जाने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है।
उन्हें अपने बचे हुए चारों मुकाबले जीतने होंगे साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि यूपी और जयपुर अपने बचे हुए मैचों में हार जाए।
इसके अलावा उन्हें अपनी जीत बड़े अंतर से हासिल करनी होगी और साथ ही यूपी और जयपुर को कोई अंक नहीं मिलने की दुआ भी करनी होगी।
Dream 11
Telugu Titans vs Puneri Paltan: Dream 11 and Prediction
रेडर: सिद्धार्थ देसाई (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मंजीत (उप-कप्तान) और राकेश गोउड़ा।
डिफेंडर्स: विशाल भारद्वाज, जाधव साहेब बालाजी, अबोजार मिघानी और संकेत सावंत।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि टाइटंस को पुणेरी के खिलाफ जीत मिलेगी।
टाइटंस बनाम पुणेरी मुकाबले को गुरुवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।