Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Sep 05, 2019
10:19 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज महाराष्ट्रा डर्बी मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और यू मुंबा (U Mumba) आमने-सामने होंगे। 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ मुंबा फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है तो वहीं 12 मैचों में 4 जीत, 7 हार और 1 टाई के साथ पलटन 11वें स्थान पर है। सीजन की शुरुआत में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं जिसमें मुुंबा ने आसानी से जीत हासिल की थी।

लय

विजयी लय जारी रखना चाहेगी मुंबा

यू मुंबा के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम एक मुकाबला दमदारी के साथ जीतती है तो वहीं अगले मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ जाती है। इस सीजन मुंबा अपने विजयी लय को जारी नहीं रख पा रही है और यही कारण है कि वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले मुकाबले में जयपुर को 47-21 के स्कोर से हराने के बाद मुंबा विजयी लय को जारी रखने की कोशिश करेगी।

पुनेरी पलटन

सम्मान बचाना चाहेगी पलटन

पुनेरी पलटन ने पिछले चार में से दो मुकाबले जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। टीम ने कई बार वापसी की कोशिशें की हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं देखने को मिली है। हरियाणा के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम को कभी रेडर्स की कमी खलती है तो कभी डिफेंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहता है।

मुकाबला

डिफेंस बनाम डिफेंस हो सकता है मुकाबला

मुंबा के पास फजल अत्राचली और सुरेन्दर सिंह जैसे दिग्गज डिफेंडर्स हैं तो वहीं संदीप नरवाल भी डिफेंस में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। पलटन के कप्तान सुरजीत सिंह और गिरीश एर्नाक की जोड़ी काफी खतरनाक है तो वहीं शुभम शिंदे और जाधव साहेब बालाजी के पास भी डिफेंस में अच्छा करने की क्षमता है। हालांकि, डिफेंस बनाम डिफेंस मुकाबले में जिस टीम के रेडर्स अच्छा करेंगे उसी को जीत मिलने वाली है।

Dream 11

Puneri Paltan vs U Mumba: Dream 11 Team and Prediction

रेडर्स: अभिषेक सिंह और अतुल एमएस। ऑलराउंडर: संदीप नरवाल (उप-कप्तान) और मंजीत (कप्तान)। डिफेंडर्स: सुरेन्दर सिंह, शुभम शिंदे और सुरजीत सिंह। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि मुंबा को पलटन के खिलाफ जीत मिलेगी। पलटन बनाम मुंबा मुकाबले को गुरुवार शाम 07:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।