प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास प्रदीप नरवाल और नवीन कुमार के रूप में बेहतरीन और इन-फॉर्म रेडर्स हैं। पटना को प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी है। आइए जानते हैं इस मैच का प्रेडिक्शन और Dream 11.
वापस पहला स्थान हासिल करना चाहेगी दिल्ली
दिल्ली ने इस सीजन 17 में से 13 मुकाबले जीते हैं और केवल 2 में ही उन्हें हार मिली है जबकि 2 मुकाबले टाई रहे हैं। अपने होम के बाद से पहली बार बीती रात दिल्ली पहले स्थान से हटी है क्योंकि बंगाल ने 19 मैचों में 73 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। दिल्ली यदि पटना के खिलाफ जीतती है या मुकाबलाा टाई भी रहता है तो वे वापस पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
प्रदीप नरवाल ने जिंदा रखी है पटना की उम्मीदें
पटना पाइरेट्स के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है और उन्होंने 18 में से 11 मुकाबले गंवाए हैं। हालांकि, प्रदीप नरवाल ने सीजन के सेकेंड हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है और प्ले-ऑफ में जाने की पटना की उम्मीदें अभी जिंदा हैं। पिछले 8 मैचों में प्रदीप ने लगातार 8 सुपर टेन लगाए हैं और कुल 138 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। प्रदीप एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े
दोनों टीमों के बीच लीग इतिहास में अब तक 11 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से 7 में पटना को और 3 में दिल्ली को जीत मिली है जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है। प्रदीप नरवाल यदि 18 प्वाइंट्स हासिल करते हैं तो वह लीग इतिहास में 1,100 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। नवीन कुमार को लीग इतिहास में सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट्स हासिल करने के लिए 17 प्वाइंट्स की जरूरत है।
Patna Pirates vs Dabang Delhi: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान) और नवीन कुमार (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: मोनू और विजय। डिफेंडर्स: रविंदर पहल, अनिल कुमार और जवाहर डागर। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पटना को दिल्ली के खिलाफ जीत मिलेगी। पटना बनाम दिल्ली मुकाबले को गुरुवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।