प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 16 मैचों में 58 प्वाइंट्स के साथ बंगाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं 15 मैचों में 54 प्वाइंट्स के साथ हरियाणा तीसरे पायदान पर है। बंगाल ने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है तो वहीं हरियाणा को एक जीत, एक हार और एक टाई मिला है। जानें प्रेडिक्शन और Dream 11.
मनिंदर और बलदेव हैं बंगाल के मुख्य खिलाड़ी
बंगाल के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 16 मैचों में छह सुपर टेन सहित कुल 138 प्वाइंट हासिल किए हैं। मनिंदर इस सीजन चौथे सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। 16 मैचों में 44 टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले बलदेव सिंह ने डिफेंस में अच्छा काम किया है। इस सीजन बलदेव के नाम पांच हाई फाइव दर्ज हैं।
विकास कंडोला के हाथ में है हरियाणा के सफलता की चाभी
हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 12 मैचों में सात सुपर टेन सहित 120 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। विकास ने लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी मौजूदगी में टीम के अन्य रेडर्स ने भी अच्छा काम किया है। सुनील ने डिफेंस में 13 मैचों में 39 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और कप्तान धर्मराज चेरालाथन के साथ मिलकर उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकाला है।
अच्छे डिफेंस वाली टीम हासिल कर सकती है जीत
दोनों ही टीमों के पास अच्छे रेडर्स हैं और दोनों ही टीमें लगभग 3-3 रेडर्स के साथ खेलती हैं। निश्चित तौर पर यह मुकाबला रेडर्स बनाम रेडर्स होने वाला है, लेकिन जिस टीम का डिफेंस अच्छा खेलेगा उसे ही जीत मिलने वाली है। हरियाणा यदि मनिंदर को रोक लेती है तो उनके लिए काम आसान हो सकता है तो वहीं बंगाल के लिए विकास कंडोला को रोकना जरूरी होगा।
Bengal Warriors vs Haryana Steelers: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: विकास कंडोला (कप्तान), मनिंदर सिंह (उप-कप्तान) और प्रशांत कुमार राय। ऑलराउंडर: मयूर शिवतर्कर। डिफेंडर्स: रवि कुमार, बलदेव सिंह और सुनील। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बंगाल को हरियाणा के खिलाफ जीत मिलेगी। बंगाल बनाम हरियाणा मुकाबले को गुरुवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें