प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों का प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में सेमीफाइनल में जा चुकी बंगाल वारियर्स (Bengal Warrios) के सामने प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम होगी। दूसरे मुकाबले में होम टीम यूपी योद्धा (UP Yoddha) के सामने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) होगी। आइए जानते हैं दोनों मुकाबलों की प्रेडिक्शन और Dream 11.
बंगाल दे सकती है सीनियर खिलाड़ियों को आराम
बंगाल वारियर्स सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब वे अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। पटना ने पिछले मुकाबले में गुजरात को हराया है और प्रदीप नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा था। प्रदीप इस सीजन 14 सुपर टेन लगा चुके हैं और उन्हें रोकने के लिए बंगाल को डिफेंस में प्रयोग करने से बचना होगा। बंगाल सेमीफाइनल से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को जरूर आजमाना चाहेगी।
जीत के साथ अभियान खत्म करना चाहेगी पुणेरी
पुणेरी पलटन ने अपने पिछले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को हराया था और उस मुकाबले में उनकी रेडिंग और डिफेंस दोनों ने अच्छा काम किया था। कोच अनूप कुमार सीनियर खिलाड़ियों को बैठाकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। यूपी ने प्ले-ऑफ में जगह पक्की कर ली है, लेकिन वे कम से कम तीसरे स्थान पर जरूर पहुंचने की कोशिश करेंगे। श्रीकांत जाधव और सुमित पर काफी जिम्मेदारी होगी।
Bengal Warriors vs Patna Pirates: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान) और सुकेश हेगड़े। ऑलराउंडर: मोनू। डिफेंडर्स: जयदीप (उप-कप्तान), बलदेव सिंह, हादी ओस्तरोक और नीरज कुमार। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पटना को बंगाल के खिलाफ जीत मिलेगी। बंगाल बनाम पटना मुकाबले को रविवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
UP Yoddha vs Puneri Paltan: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: श्रीकांत जाधव (कप्तान), मोनू गोयत और सुरेन्दर गिल। ऑलराउंडर: मंजीत। डिफेंडर्स: सुमित (उप-कप्तान), शुभम शिंदे और नितेश कुमार। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि यूपी को पुणेरी के खिलाफ जीत मिलेगी। यूपी बनाम पुणेरी मुकाबले को रविवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।