प्रो कबड्डी लीग 2019: आज समाप्त होगा पंचकुला लेग, दोनों मैचों का प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पंचकुला लेग के आखिरी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा। प्ले-ऑफ में जाने के लिए जयपुर को यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। पंचकुला लेग के आखिरी मुकाबले में होम टीम हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का मुकाबला तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा। आइए जानते हैं दोनों मैचों का प्रेडिक्शन और Dream 11.
जयपुर के सामने होगी बेंगलुरु की कड़ी चुनौती
सातवें स्थान पर मौजूद जयपुर अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह रास्ता भटकी है, लेकिन उनके प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। यदि जयपुर आज के मुकाबले में बेंगलुरु को हरा देती है तो वे प्ले-ऑफ की रेस में बने रहेंगे। हालांकि, बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में हरियाणा का जो हाल किया था उसे देखकर बाकी टीमें सहम गई होंगी। अकेले 39 प्वाइंट लेने वाले पवन सहरावत को रोक पाना जयपुर के लिए बड़ी चुनौती होगी।
जीत के साथ विदाई चाहेगी हरियाणा
हरियाणा भले ही प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन अपने घर में उन्हें तीन में से दो मुकाबलों में हार मिली है। खास तौर से पिछले मुकाबले में बेंगलुरु ने उन्हें जिस तरह से हराया था उसके बाद उनका आत्मविश्वास जरूर हिला होगा। टाइटंस की बात करें तो वे प्ले-ऑफ से बाहर हो चुके हैं और फिलहाल अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे। बचे हुए मैचों में टाइटंस जीत हासिल करके फैंस को खुश करना चाहेंगे।
Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: पवन सहरावत (कप्तान) और निलेश सालुंके। ऑलराउंडर: विशाल। डिफेंडर्स: संदीप कुमार ढुल (उप-कप्तान), सौरभ नंदल, सुनील सिद्धगवली और अमित शेरॉन। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को जयपुर के खिलाफ जीत मिलेगी। जयपुर बनाम बेंगलुरु मुकाबले को शुक्रवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Haryana Steelers vs Telugu Titans: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: विकास कंडोला (उप-कप्तान) और प्रशांत कुमार राय। ऑलराउंडर्स: फरहाद मिलाघर्दन और राकेश गोउड़ा (कप्तान)। डिफेंडर्स: धर्मराज चेरालाथन, आकाश अर्शुल और सुनील। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि हरियाणा को टाइटंस के खिलाफ जीत मिलेगी। हरियाणा बनाम टाइटंस मुकाबले को शुक्रवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।