Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मैचों के प्रेडिक्शन और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मैचों के प्रेडिक्शन और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Sep 22, 2019
10:49 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) का मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों की मजबूती उनका डिफेंस तो यह निश्चित तौर से डिफेंस बनाम डिफेंस मुकाबला होने वाला है। दूसरेे मुकाबले में होम टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) से होगा।

मुंबा बनाम गुजरात

दो तगड़ी डिफेंस वाली टीमों के बीच होगा मुकाबला

छठे स्थान पर काबिज मुंबा ने पिछले 5 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और 3 जीत, 1 टाई और 1 हार हासिल किया है। 10वें स्थान पर मौजूद गुजरात पिछले पांच मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है और उन्होंने 3 हार के अलावा दो टाई खेले हैं। दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत है तो यह मुकाबला डिफेंस बनाम डिफेंस होगा, लेकिन जिस टीम के रेडर्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे जीत उसे ही मिलेगी।

जयपुर बनाम बंगाल

हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी जयपुर

सातवें स्थान पर मौजूद जयपुर पिछले आठ मुकाबलों से जीत हासिल नहीं कर सकी है और इस दौरान टीम ने छह मुकाबले गंवाए हैं और 2 टाई खेले हैं। बंगाल ने पिछले चार मुकाबलों में लगतार जीत हासिल की है और दूसरे स्थान पर लगातार बने हुए हैं। जयपुर के लिए दीपक हूडा का फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि वह लगातार फेल हो रहे हैं। बंगाल शानदार लय में है और उन्हें रोकना जयपुर के लिए कठिन होगा।

पहला मैच

U Mumba vs Gujarat Fortunegiants: Dream 11 and Prediction

रेडर्स: अभिषेक सिंह और एमएस अतुल। ऑलराउंडर: रोहित गुलिया। डिफेंडर्स: परवेश भैंसवाल (उप-कप्तान), हरेन्दर कुमार, रुतुराज कोरावी और फजल अत्राचली (कप्तान)। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि मुंबा को गुजरात के खिलाफ जीत मिलेगी। मुंबा बनाम गुजरात मुकाबले को रविवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

दूसरा मैच

Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriors: Dream 11 and Prediction

रेडर्स: मनिंदर सिंह (कप्तान) और सुशील गुलिया। ऑलराउंडर्स: दीपक निवास हूडा और विशाल। डिफेंडर्स: बलदेव सिंह (उप-कप्तान), संदीप कुमार ढुल और रिंकू नरवाल। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बंगाल को जयपुर के खिलाफ जीत मिलेगी। जयपुर बनाम बंगाल मुकाबले को रविवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।