Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और बेस्ट Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और बेस्ट Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Sep 18, 2019
11:25 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना शानदार फॉर्म में चल रही यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगा। दूसरे मुकाबले में होम टीम पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना बेहद खराब फॉर्म में चल रही तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से होगा। आइए जानते हैं इन दोनों मुकाबलों की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

मुंबा बनाम यूपी

क्या यूपी को रोक पाएगी मुंबा?

अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी यूपी योद्धा शानदार फॉर्म में चल रही है और उन्होंने अपने पिछले पांच मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। मुंबा का सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है और यदि पिछले पांच मैचों की बात करें तो उन्हें दो जीत, दो हार और एक टाई मिला है। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव और सुमित मुख्य खिलाड़ी होंगे, तो वहीं मुंबा के लिए कप्तान फजल अत्राचली और अभिषेक सिंह पर निगाहें होंगी।

पलटन बनाम थलाइवाज

क्या हार के सिलसिले को तोड़ पाएगी थलाइवाज?

दिग्गज खिलाड़ियों से भरी थलाइवाज ने लगातार आठ मैच गंवाए हैं और उन्हें आखिरी जीत 10 मैच पहले 10 अगस्त को गुजरात के खिलाफ मिली थी। पुनेरी ने काफी उतार-चढ़ाव भरा सीजन खेला है और पिछले पांच मुकाबलों में उन्हें तीन हार, एक टाई और एक जीत मिली है। अपने घर में पुनेरी को एक जीत और एक हार मिली है। थलाइवाज के खिलाफ यदि पुणेरी के रेडर्स चलते हैं तो उन्हें जीत मिलने की संभावनाएं हैं।

पहला मैच

U Mumba vs UP Yoddha: Dream 11 and Prediction

रेडर्स: श्रीकांत जाधव, अतुल एमएस और सुरेन्दर गिल। ऑलराउंडर: संदीप नरवाल। डिफेंडर्स: फजल अत्राचली (कप्तान), सुमित (उप-कप्तान) और नितेश कुमार। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि यूपी को मुंबा के खिलाफ जीत मिलेगी। मुंबा बनाम यूपी मुकाबले को बुधवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

दूसरा मैच

Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas: Dream 11 and Prediction

रेडर्स: राहुल चौधरी, अजीत कुमार और पंकज मोहिते (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर: मंजीत (कप्तान)। डिफेंडर्स: सुरजीत सिंह, मोहित छिल्लर और गिरीश एर्नाक। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पुणेरी को थलाइवाज के खिलाफ जीत मिलेगी। पुणेरी बनाम थलाइवाज मुकाबले को बुधवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।