प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा के खिलाफ हारी पटना, लेकिन प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 35-26 के अंतर से हरा दिया है। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने कुल 14 प्वाइंट लिए, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने भी सुपर टेन लगाया और उनके अलावा विनय ने भी 6 प्वाइंट हासिल किए।
मुकाबले की शुरुआत से ही हरियाणा ने अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी थी और पहला हाफ पूरी तरह से उनके नाम रहा। हरियाणा ने पहला हाफ में 6 टैकल प्वाइंट लिए जिसके जवाब में पटना मात्र 3 टैकल प्वाइंट ही ले सकी। रेडिंग की बात करें तो हरियाणा ने कुल 9 रेडिंग प्वाइंट लिए तो वहीं पटना केवल 6 रेडिंग प्वाइंट ही ले सकी। 8वें मिनट में ही हरियाणा ने पटना को ऑलआउट कर दिया था।
प्रो कबड्डी लीग में सबसे बड़े सितारे के रूप में मशहूर प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। लीग इतिहास में 900 रेड प्वाइंट लेने वाले प्रदीप पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा ओवरऑल 900 प्वाइंट लेने वाले प्रदीप दूसरे खिलाड़ी बने हैं। प्रदीप ने हरियाणा के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया। इस सीजन प्रदीप का यह दूसरा सुपर टेन है।
🥇 -------------------🏃♂
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 7, 2019
Record Record-Breaker
Chasing and breaking records - just Pardeep Narwal things! 😍
Here's to the @PatnaPirates raider who becomes the 1st #VIVOProKabaddi player to score 9⃣0⃣0⃣ raid points! #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/c9HIUvNzqB
पटना पाइरेट्स की टीम का डिफेंस इस मुकाबले बेहद फ्लॉप साबित हुआ और टीम की हार का सबसे बड़ा कारण भी डिफेंस ही रहा। पूरे मुकाबले में पटना का डिफेंस केवल 6 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सका। हादी ओस्तरोक और जयदीप ने सबसे ज़्यादा 2-2 टैकल प्वाइंट हासिल किए, लेकिन दोनों के ही 3-3 टैकल असफल रहे। बाकी डिफेंडर्स का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा।