Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा के खिलाफ हारी पटना, लेकिन प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा के खिलाफ हारी पटना, लेकिन प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

लेखन Neeraj Pandey
Aug 07, 2019
09:52 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 35-26 के अंतर से हरा दिया है। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने कुल 14 प्वाइंट लिए, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने भी सुपर टेन लगाया और उनके अलावा विनय ने भी 6 प्वाइंट हासिल किए।

पहला हाफ

हरियाणा के नाम रहा पहला हाफ

मुकाबले की शुरुआत से ही हरियाणा ने अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी थी और पहला हाफ पूरी तरह से उनके नाम रहा। हरियाणा ने पहला हाफ में 6 टैकल प्वाइंट लिए जिसके जवाब में पटना मात्र 3 टैकल प्वाइंट ही ले सकी। रेडिंग की बात करें तो हरियाणा ने कुल 9 रेडिंग प्वाइंट लिए तो वहीं पटना केवल 6 रेडिंग प्वाइंट ही ले सकी। 8वें मिनट में ही हरियाणा ने पटना को ऑलआउट कर दिया था।

प्रदीप नरवाल

प्रो कबड्डी इतिहास में 900 रेड प्वाइंट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रदीप

प्रो कबड्डी लीग में सबसे बड़े सितारे के रूप में मशहूर प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। लीग इतिहास में 900 रेड प्वाइंट लेने वाले प्रदीप पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा ओवरऑल 900 प्वाइंट लेने वाले प्रदीप दूसरे खिलाड़ी बने हैं। प्रदीप ने हरियाणा के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया। इस सीजन प्रदीप का यह दूसरा सुपर टेन है।

ट्विटर पोस्ट

प्रदीप रिकॉर्ड ब्रेकर नरवाल

पटना पाइरेट्स

बेहद खराब रही पटना की डिफेंडिंग

पटना पाइरेट्स की टीम का डिफेंस इस मुकाबले बेहद फ्लॉप साबित हुआ और टीम की हार का सबसे बड़ा कारण भी डिफेंस ही रहा। पूरे मुकाबले में पटना का डिफेंस केवल 6 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सका। हादी ओस्तरोक और जयदीप ने सबसे ज़्यादा 2-2 टैकल प्वाइंट हासिल किए, लेकिन दोनों के ही 3-3 टैकल असफल रहे। बाकी डिफेंडर्स का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा।