प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने बंगाल को हराया, गुजरात को मिली सीजन की छठी जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 98वें मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को हरा दिया है। पटना ने सीजन की 11वीं जीत हासिल करके अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल सीजन की नौवीं हार के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया है।
आइए जानते हैं कैसे रहे दोनों मुकाबले।
पटना बनाम बंगाल
पहले हाफ में पटना को मिली 10 प्वाइंट की बढ़त
पटना बनाम बंगाल मुकाबले के पहले हाफ में पटना के पास 10 प्वाइंट की बढ़त थी। पहले हाफ में बंगाल एक बार ऑल आउट हुई थी। सचिन ने पटना के लिए सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट हासिल किए।
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने चार रेड प्वाइंट लिए थे। पटना की डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच टैकल प्वाइंट लिए तो वहीं बंगाल की डिफेंस को केवल दो ही टैकल प्वाइंट मिले।
सचिन
सचिन के सुपर-10 से जीता पटना
मनिंदर पूरी तरह से फिट नहीं थे और दूसरे हाफ में उन्हें मैट छोड़ना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में बंगाल की टीम वापसी करने में असफल रही। सचिन ने सुपर-10 लगाते हुए कुल 11 रेड प्वाइंट लिए।
मोहम्मद रेजा ने पटना के लिए डिफेंस में दमदार प्रदर्शन करते हुए हाई-5 लगाया। बंगाल के लिए मोहम्मद नबीबख्श ने आठ रेड प्वाइंट लिए। मनोज गोउड़ा ने भी आठ रेड प्वाइंट लिए।
बेंगलुरु बनाम गुजरात
लगभग बराबरी पर रहा बेंगलुरु बनाम गुजरात मुकाबले का पहला हाफ
बेंगलुरु बनाम गुजरात मुकाबले का पहला हाफ काफी करीबी रहा और गुजरात के पास एक प्वाइंट की बढ़त थी। पवन सहरावत ने बेंगलुरु के लिए सबसे अधिक छह तो वहीं भरत ने चार रेड प्वाइंट लिए।
प्रदीप कुमार और अजय कुमार ने चार-चार रेड प्वाइंट लेते हुए गुजरात की अगुवाई की। गुजरात के डिफेंस ने पांच तो वहीं बेंगलुरु की डिफेंस ने तीन टैकल प्वाइंट लिए थे।
गुजरात
अंतिम दो मिनट में गुजरात ने जीत लिया मैच
दूसरे हाफ में गुजरात के पास चार प्वाइंट की बढ़त थी, लेकिन मैच खत्म होने से दो मिनट पहले बेंगलुरु ने उन्हें ऑल आउट करके स्कोर बराबर कर लिया था। अंतिम दो मिनट में गुजरात ने अच्छा खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
प्रदीप ने सबसे अधिक 14 रेड प्वाइंट लिए। पवन सहरावत को 12 और भरत को 11 रेड प्वाइंट मिले। सुनील कुमार ने पांच टैकल प्वाइंट लिए।