LOADING...
प्रो कबड्डी लीग सेमीफाइनल: दिल्ली ने बेंगलुरु और बंगाल ने मुंबा को हराया, फाइनल में भिड़ेंगे

प्रो कबड्डी लीग सेमीफाइनल: दिल्ली ने बेंगलुरु और बंगाल ने मुंबा को हराया, फाइनल में भिड़ेंगे

लेखन Neeraj Pandey
Oct 16, 2019
10:09 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 44-38 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने दूसरे सेमीफाइनल में चार बार की फाइनलिस्ट यू मुंबा (U Mumba) को 37-35 के अंतर से हरा दिया। दिल्ली और बंगाल 19 अक्टूबर को सातवें सीजन के फाइनल में भिड़ेंगी।

पहला हाफ

नवीन ने दिलाई दिल्ली को तूफानी शुरुआत

पहले चार मिनटों के अंदर ही दिल्ली के डिफ़ेंस और रेडिंग दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बुल्स को ऑलआउट करते हुए 9-3 की बढ़त बना ली थी। दिल्ली ने अपना दबदबा लगातार क़ायम रखा और 13वें मिनट में दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट करते हुए 21-10 की बढ़त बना ली थी। पहले ही हाफ़ में नवीन कुमार ने अपना सुपर टेन पूरा कर लिया था, जो सीज़न-7 में उनका 21वां और लगातार 20वां था।

दूसरा हाफ

लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिल्ली ने बनाई फाइनल में जगह

मैच में लगभग चार मिनट का खेल बचा था और दिल्ली अभी भी सात अंकों से आगे थी। दिल्ली के लिए अनिल कुमार ने अब तक चार टैकल प्वाइंट्स ले लिए थे। दिल्ली ने एक बार फिर बेंगलुरु को ऑल आउट करते हुए अब मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था। जैसे ही व्हिसल बजी दिल्ली ने इतिहास रच दिया था और पहली बार फ़ाइनल में पहुंच गई, गत विजेता बेंगलुरु बुल्स का सफ़र थम गया।

पहला हाफ

बंगाल ने की सधी शुरुआत

कप्तान मनिंदर सिंह के चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने की स्थिति में भी बंगाल ने मुकाबले की शुरुआत सटीक तरीके से की। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल की टीम ने 18-12 से बढ़त ले ली थी। मुंबा का डिफेंस पहले हाफ में बेहद खराब रहा और कप्तान फजल अत्राचली बिल्कुल रंग में दिखाई नहीं दिए। बंगाल के लिए रिंकू नरवाल ने डिफेंस और सुकेश हेगड़े ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया।

दूसरा हाफ

आखिरी रेड में हारी मुंबा

दूसरे हाफ में भी बंगाल ने बढ़त बनाए रखी थी, लेकिन मुकाबला समाप्त होने से चार मिनट पहले मुंबा ने वापसी की। सब्सीच्यूट के तौर पर आए युवा रेडर अजिंक्य काप्रे ने एक ही रेड में चार प्वाइंट लेकर बंगाल को ऑल आउट के करीब पहुंचाया। मुंबा ने बंगाल को ऑल आउट किया और वे केवल एक प्वाइंट पीछे थे। अंतिम रेड में बंगाल ने मुंबा के रेडर को टैकल करके मुकाबला अपने नाम किया।