
प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा ने पुनेरी पलटन और तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 41-27 को शिकस्त दी। हरियाणा की ये लगातार चौथी जीत है।
दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 35-30 के अंतर से हरा दिया है।
हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 11 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए।
हरियाणा बनाम पलटन
विकास और धर्मराज ने दिलाई हरियाणा को जीत
विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। विकास ने इस सीजन का पांचवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 प्वाइंट हासिल किए।
डिफेंस में कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने हाई फाइव लगाया तथा विनय ने भी 5 रेड प्वाइंट हासिल किए।
पलटन के लिए उनके कप्तान सुरजीत सिंह ने भी हाई फाइव लगाया तो वहीं नितिन तोमर ने भी 8 रेड प्वाइंट लिए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
टाइटंस बनाम थलाइवाज
सिद्धार्थ का सुपर टेन, टाइटंस ने लिया थलाइवाज से बदला
तमिल थलाइवाज ने इस सीजन की शुरुआत में तेलुगू टाइटंस को हराया था और टाइटंस ने उनसे अपना बदला ले लिया है।
सिद्धार्थ देसाई ने अच्छा प्रदर्शन किया और 9 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं विशाल भारद्वाज ने सीजन का पांचवा हाई फाइव हासिल करते हुए कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
थलाइवाज के लिए अजीत कुमार ने अकेले 14 प्वाइंट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
थलाइवाज की लगातार पांचवी हार
इस सीजन थलाइवाज का खराब दौर जारी है। यह थलाइवाज की इस सीजन की लगातार पांचवी हार थी। इसके अलावा पिछले सात मैचों में हरियाणा को 6 हार और 1 टाई प्राप्त हुआ है।
अंक तालिका
दूसरे स्थान पर पहुंची हरियाणा
पलटन के खिलाफ जीत के साथ ही अब हरियाणा के 12 मैचों में 41 अंक हो गए हैं और वे दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
12 मैचों में 25 अंकों के साथ पलटन फिलहाल 11वें स्थान पर पहुुंच गई है।
थलाइवाज को हराने वाली टाइटंस 12 मैचों में 29 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है।
लगातार पांचवी हार के बाद थलाइवाज 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।