Page Loader
प्रो कबड्डी लीग: प्रदीप नरवाल का एक और रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ यूपी भी रही विजयी

प्रो कबड्डी लीग: प्रदीप नरवाल का एक और रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ यूपी भी रही विजयी

लेखन Neeraj Pandey
Sep 09, 2019
09:51 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 33-26 के अंतर से हरा दिया है। दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेेट्स (Patna Pirates) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को के अंतर से हरा दिया है। इस सीजन लगातार छह हार के बाद यह पटना की पहली जीत है तो वहीं थलाइवाज की यह लगातार सातवीं हार है।

यूपी बनाम गुजरात

यूपी के आगे पस्त हुई गुजरात

यूपी बनाम गुजरात मुकाबले का पहला हाफ थर्ड रेड पर खेला जा रहा था, लेकिन 20वें मिनट में यूपी ने गुजरात को ऑलआउट करके 7 अंकों की बढ़त ले ली। दूसरे हाफ के सातवें मिनट में गुजरात दूसरी बार ऑलआउट हो गई और यूपी की बढ़त 12 अंकों की हो गई। यूपी के लिए सुमित ने हाई फाइव लगाया तो वहीं सुरेन्दर गिल ने 6 प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए सचिन ने सुपर टेन लगाया।

जानकारी

गुजरात के खिलाफ यूपी ने हासिल की पहली जीत

यूपी और गुजरात के बीच यह पांचवा मुकाबला था और यूपी को अपनी पहली जीत मिली है। इससे पहले 3 मुकाबले गुजरात ने जीते थे तो वहीं एक मुकाबला टाई रहा था।

पटना बनाम थलाइवाज

प्रदीप की आंधी में उड़ी थलाइवाज

पटना के लाल प्रदीप नरवाल ने तूफानी अंदाज में मुकाबला शुरु करने के बाद पहले हाफ में ही अपना सुपर टेन पूरा कर लिया था। जयदीप डिफेंस में आग उगल रहे थे और इसी का नतीजा था कि पूरे मैच में पटना ने थलाइवाज को 4 बार ऑलआउट किया। प्रदीप ने मुकाबले में कुल 26 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं जयदीप ने 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। अजीत ने थलाइवाज के लिए सुपर टेन हासिल किया।

जानकारी

1,000 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रदीप

प्रदीप नरवाल ने थलाइवाज के खिलाफ पहले हाफ में ही अपना सुपर टेन पूरा किया और उसी के साथ उन्होंने लीग इतिहास में अपने 1,000 रेड प्वाइंट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

अंक तालिका

पांचवें स्थान पर पहुंची यूपी

लगातार चौथी जीत हासिल करने वाली यूपी के पास 14 मैचों में 42 प्वाइंट हो चुके हैं और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान में पहुंच गए हैं। इस सीजन की आठवीं हार झेलने वाली गुजरात फिलहाल आठवेें स्थान पर ही बनी हुई है। लगातार छह हार के बाद जीत हासिल करने वाली पटना फिलहाल आखिरी स्थान पर ही बनी हुई है। दबंग दिल्ली लगातार पहले स्थान पर कब्जा किए हुए है।