प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल और गुजरात का मुकाबला टाई, हरियाणा ने दिल्ली को दी मात
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बंगाल लेग में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में मेज़बान टीम बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortuneginats) के साथ 25-25 से ड्रॉ खेला है।
दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को के अंतर से हरा दिया है।
हरियाणा के लिए प्रशांत कुमार ने शानदार सुपर टेन लगाया।
बंगाल बनाम गुजरात
बंगाल और गुजरात ने खेला रोमांचक टाई
बंगाल वारियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के मुकाबले की शुरुआत धमाकेदार रही और दोनों टीमों ने लगातार प्वाइंट्स हासिल किए।
पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 15-13 था और बंगाल के पास 2 प्वाइंट्स की बढ़त थी।
हालांकि, दूसरे हाफ में गुजरात ने रोहित गुलिया को अंदर बुलाया जिसका फायदा उन्हें मिला और टीम बढ़त लेने में कामयाब रही।
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 9 प्वाइंट हासिल करते हुए अपनी टीम के लिए मैच को टाई कराया।
दिल्ली बनाम हरियाणा
हरियाणा ने रोका दिल्ली का विजयरथ
दिल्ली बनाम हरियाणा मुकाबले में हरियाणा ने पहले हाफ से ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।
पहले हाफ की समाप्ति के बाद हरियाणा ने 8 अंकों की बढ़त ले रखी थी।
हरियाणा के लिए विकास कंडोला और प्रशांत कुमार राय ने सुपर टेन लगाया तो वहीं विकास काले ने हाई फाइव लगाया।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने लगातार 11वां सुपर टेन लगाया, लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
3 बार ऑल आउट हुई दिल्ली
दिल्ली का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी खराब रहा और वे मुकाबले में तीन बार ऑल आउट हुए। पहले हाफ में एक तो वहीं दूसरे हाफ में नंबर वन टीम को दो बार ऑल आउट होना पड़ा।
अंक तालिका
तीसरे स्थान पर पहुंची हरियाणा
दिल्ली को हराने के बाद हरियाणा के पास 13 मैचों में 46 प्वाइंट हो गए हैं और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं मैच गंवाने के बावजूद दिल्ली पहले स्थान पर बनी हुई है।
टाई मुकाबला खेलने के बाद बंगाल वारियर्स चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं गुजरात भी आठवें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रही है।