
प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात ने तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज ने जयपुर को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 48-38 के अंतर से हरा दिया।
गुजरात के लिए सोनू जगलान और टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सुपर टेन लगाए।
दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 35-33 के अंतर से हरा दिया।
अजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया।
टाइटंस बनाम गुजरात
जीत के साथ गुजरात ने किया सीजन का समापन
गुजरात के लिए भले यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है, लेकिन उन्होंने जीत के साथ सीजन की समाप्ति की है।
सोनू जगलान ने अपने करियर का दूसरा सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं जीबी मोरे ने नौ प्वाइंट्स हासिल किए।
सिद्धार्थ देसाई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 13 प्वाइंट्स झटके, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
डिफेंस
सुधर नहीं रहा है टाइटंस का डिफेंस
पुणेरी पलटन के खिलाफ 25 और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 26 असफल टैकल करने वाली टाइटंस का डिफेंस इस मुकाबले में और भी खराब रहा।
गुजरात के खिलाफ टाइटंस के डिफेंस ने 28 असफल टैकल किए। आकाश चौधरी और अनुभवी विशाल भारद्वाज ने सबसे ज़्यादा 6-6 असफल टैकल किए।
आकाश चौधरी ने सबसे ज़्यादा तीन टैकल प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं सी. अरुण ने दो टैकल प्वाइंट्स अर्जित किए।
थलाइवाज बनाम जयपुर
हार के साथ जयपुर ने की सीजन की समाप्ति
सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में भी जयपुर को हार का सामना करना पड़ा। थलाइवाज के अजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया।
रण सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए।
दीपक नरवाल ने जयपुर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और कुल आठ प्वाइंट्स हासिल किए।
अमित हूडा ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह टैकल प्वाइंट्स लिए।