प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु लेग के अंतिम दिन यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स रहे विजयी
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बेंगलुरु लेग के अंतिम दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 41-28 से शिकस्त दे दी। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव तो वहीं पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने सुपर टेन लगाया। दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 40-39 के अंतर से हरा दिया है।
बेकार गया प्रदीप का सुपर टेन, यूपी ने पटना को हराया
मैच के 8वें मिनट में ही यूपी ने पटना को ऑलआउट करते हुए 9-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, पटना ने शानदार वापसी करते हुए हाफ़ टाइम तक स्कोर 16-14 कर दिया था। यूपी के लिए नितेश कुमार ने हाई फाइव लगाया तो वहीं सुरेन्दर गिल ने भी 7 प्वाइंट हासिल किए। प्रदीप नरवाल ने 14 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पटना का लीग इतिहास में सबसे बुरा दौर
पटना की इस सीज़न में ये लगातार छठी हार थी, जो प्रो कबड्डी इतिहास में उनकी सबसे लंबी हार की झड़ी है। इसके अलावा 8 मैचों में यह यूपी की पटना के खिलाफ तीसरी जीत है।
बेहद हाई फ्लाइंग मुकाबले में बेंगलुरु ने 1 प्वाइंट से हासिल की जीत
बेंगलुरु बनाम टाइटंस मुकाबले का पहला हाफ काफी करीबी रहा और बेंगलुरु के पास 3 प्वाइंट की बढ़त थी। हालांकि, दूसरे हाफ में सिद्धार्थ देसाई फॉर्म में आए और उन्होंने लगभग 10 प्वाइंट पीछे हो चुकी टाइटंस के लिए 2 रेड में ही 9 प्वाइंट हासिल किए। पवन सहरावत ने कुल 23 प्वाइंट हासिल किया और आखिरी रेड में 2 प्वाइंट लेते हुए उन्होंने बेंगलुरु को लगातार तीसरी जीत दिलाई। सिद्धार्थ ने भी टाइटंस के लिए 23 प्वाइंट हासिल किए।
दूसरे स्थान पर काबिज है बेंगलुरु
पटना को हराने के बाद यूपी के पास 13 मैचों में 37 प्वाइंट हो चुके हैं और वे सातवें स्थान पर ही मौजूद हैं। यू मुंबा के पास भी 13 मैचों में 37 प्वाइंट हैं, लेकिन स्कोर डिफरेंस के कारण वे छठे स्थान पर हैं। 13 मैचों में 20 प्वाइंट के साथ पटना आखिरी स्थान पर है। 15 मैचों में 48 प्वाइंट के साथ बेंगलुरु फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है।