
प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना ने जीत के साथ किया सीजन समाप्त, यूपी भी रही विजयी
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) को 69-41 के अंतर से हरा दिया।
प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और अकेले 36 प्वाइंट्स हासिल किए।
दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 43-39 के अंतर से हरा दिया।
बंगाल बनाम पटना
धमाकेदार जीत के साथ पटना की विदाई
बंगाल वारियर्स ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया और प्रदीप नरवाल के सामने उनका यह निर्णय गलत साबित हो गया।
पहले हाफ में ही प्रदीप नरवाल ने बंगाल को ऑल आउट किया और 10 प्वाइंट्स की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में भी प्रदीप का कहर जारी रहा और उन्होंने एक ही रेड में छह खिलाड़ियों को आउट किया।
नीरज कुमार ने एक सुपर टैकल की मदद से हाई फाइव लगाया।
जानकारी
प्रदीप ने की अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी
प्रदीप ने एक रेड में छह खिलाड़ियों को आउट करके अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके अलावा वह दो सीजन में 300 से ज़्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
बंगाल वारियर्स
बंगाल के युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन
मनिंदर सिंह, के प्रपंजन और मोहम्मद नबीबख्श को आराम दिए जाने के बाद राकेश नरवाल, सौरभ पाटिल और मोहम्मद ताघी को रेडिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।
राकेश और सौरभ ने सुपर टेन लगाते हुए अपने टैलेंट का परिचय दिया। मोहम्मद ताघी ने भी छह प्वाइंट्स हासिल किए।
अविनाश ने भी मात्र चार रेड में ही चार प्वाइंट हासिल किए। डिफेंस में बलदेव सिंह केवल दो प्वाइंट्स ही हासिल कर सके।
यूपी बनाम पुणेरी
अपने घर में यूपी की लगातार दूसरी जीत
यूपी योद्धा ने अपने घर में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। पुणेरी पलटन के खिलाफ यूपी पहले हाफ की समाप्ति तक 15 प्वाइंट्स से आगे थी।
हालांकि, दूसरे हाफ में पुणेरी ने शानदार वापसी की और स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन अंत में यूपी ने जीत हासिल की।
यूपी के लिए नितेश कुमार ने सबसे ज़्यादा छह टैकल प्वाइंट्स लिए तो वहीं पुणेरी के लिए मंजीत और नितिन तोमर ने 8-8 प्वाइंट्स लिए।