प्रो कबड्डी लीग: दिल्ली ने जयपुर को हराया, प्रदीप नरवाल के रिकॉर्ड के बावजूद हारी पटना
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 46-44 से शिकस्त दे दी।
दिल्ली की जीत के हीरो एक बार फिर नवीन कुमार ही रहे जिन्होंने लगातार 10वां सुपर टेन लगाते हुए 16 रेड प्वाइंट्स बटोरे।
दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 40-39 के अंतर से हरा दिया।
पहला हाफ
दिल्ली ने किया इस सीजन का सबसे तेज ऑलआउट
पहले हाफ़ में दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की और दिल्ली की तरफ़ से पहली रेड करने आए चंद्रन रंजीत ने सुपर रेड करते हुए 5 प्वाइंट्स बटोर लिए।
मैच के चौथे मिनट में ही जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट करते हुए दिल्ली ने 11-4 की बढ़त ले ली थी। इस सीज़न का ये सबसे तेज़ ऑलआउट था जो दिल्ली ने अंजाम दिया।
हालांकि, जयपुर ने भी दिल्ली को ऑलआउट किया और हाफ़ टाइम तक स्कोर 21-19 हो गया था।
जीत
अंतिम लम्हों में दिल्ली को मिली जीत
मुक़ाबला कांटे का चल रहा था लेकिन दिल्ली के दबंग रेडर नवीन इस मैच में अपने पुराने रंग में नहीं थे। लिहाज़ा जयपुर को 30वें मिनट में 4 अंकों की बढ़त मिल गई थी।
नवीन कुमार सुपर टेन पूरा कर चुके थे, लेकिन बढ़त लगातार जयपुर के पास थी।
आख़िरी के कुछ लम्हें बेहद रोमांचक थे, और मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन दिल्ली ने संयम बनाए रखा और कमाल करते हुए 2 अंकों से मैच जीत लिया।
बेंगलुरु बनाम पटना
बेंगलुरु ने दी पटना को मात
बेंगलुरु बुल्स ने पटना के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत धीमी की थी और पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 6 अंकों की बढ़त ले ली थी।
हालांकि, दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने वापसी की और आखिरी रेड तक चले मुकाबले में 1 अंक से जीत हासिल की।
बेंगलुरु के लिए स्टार रेडर पवन सहरावत ने एक और सुपर टेन लगाया और कुल 17 प्वाइंट हासिल किए।
प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए सबसे ज़्यादा 14 प्वाइंट हासिल किए।
जानकारी
प्रदीप नरवाल ने पूरा किया 50 सुपर टेन
रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग करियर में अपने 50 सुपर टेन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।
अंक तालिका
पहले स्थान पर बरकरार है दिल्ली
इस जीत के साथ ही दिल्ली अब 12 मैचों में 54 अंकों के साथ टॉप पर बरक़रार है तो वहीं जयपुर 13 मैचों में 38 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
पटना को करीबी मुकाबले में हराकर होम लेग में लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाली बेंगलुरु 14 मैचों में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
12 मैचों में 20 अंकों के साथ पटना आखिरी स्थान पर है।