प्रो कबड्डी लीग 2019: जयपुर लेग हुआ समाप्त, बेंगलुरु और तेलुगू टाइटंस ने हासिल की जीत
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का जयपुर लेग आज समाप्त हो गया। पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने यू मुंबा (U Mumba) को 35-33 के अंतर से हरा दिया। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने सुपर टेन लगाया तो वहीं मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर टेन लगाया। दूसरेे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 51-31 के अंतर से हरा दिया।
पवन का शानदार प्रदर्शन, बेंगलुरु की जीत
मुंबा के खिलाफ बेंगलुरु ने संभलकर शुरुआत की और मुकाबला लगभग बराबरी का था, लेकिन पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले पवन सहरावत ने एक रेड में पांच प्वाइंट हासिल करके बेंगलुरु को छह अंकों से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में मुंबा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अभिषेक सिंह का सुपर टेन और अतुल एमएस के नौ प्वाइंट भी उन्हें मुकाबला जिता नहीं सके।
इस सीजन बेंगलुरु के खिलाफ लगातार दूसरी बार हारी मुंबा
प्रो कबड्डी इतिहास में यू मुंबा पर बेंगलुरु बुल्स की 14 मैचों में ये चौथी जीत है। इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में मुंबा को बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
सिद्धार्थ की आंधी में उड़ी जयपुर
जयपुर के खिलाफ सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगू टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले 15 मिनटों में ही सीजन का सातवां सुपर टेन पूरा कर लिया। सिद्धार्थ ने पहले हाफ में इस सीजन सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले जयपुर के डिफेंडर संदीप ढुल को पांच बार आउट किया। जयपुर के लिए कप्तान दीपक हूडा ने सबसे ज़्यादा 12 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन वह सिद्धार्थ के 22 प्वाइंट्स के प्रदर्शन के सामने फीके रह गए।
चौथे स्थान पर पहुंची बेंगलुरु
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु के 19 मैचों में 58 प्वाइंट्स हो गए हैं और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार के बावजूद मुंबा को एक प्वाइंट मिला और फिलहाल वे पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। तेलुगू टाइटंस के खिलाफ हार के बाद जयपुर 20 मैचों में 52 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर ही मौजूद है। इस जीत के बावजूद टाइटंस 11वें स्थान पर बने हुए हैं।